लगातार दो हार के बाद गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) टीम जीत की लय वापस पाने के लिए बेताब होगी। चेन्नई का रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद से मुकाबला होना है। सीएसके ने नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में अच्छी शुरुआत की, लेकिन लखनऊ के खिलाफ उन्हें दो बार हार का सामना करना पड़ा। यहां तक कि चेन्नई को अपने घरेलू मैदान पर भी सुपरजाएंट्स से मात खानी पड़ी। स्टोइनिस के शतक से लखनऊ ने आसानी से 210 का लक्ष्य हासिल कर लिया। आठ मैचों में टीम के खाते में चार जीत और इतनी ही हार दर्ज हैं। चेन्नई के कप्तान ऋतुराज की बल्लेबाजी लय में चल रही है। वह शतकीय पारी खेल चुके हैं। शिवम दुबे भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी उपयोगी योगदान कर रहे हैं। शीर्ष क्रम में रचिन रविंद्र की फॉर्म जरूर चिंता का सबब है। प्लेऑफ की रेस कड़ी होती जा रही है और ऐसे में चेन्नई के लिए भी हर जीत महत्वपूर्ण है। दूसरी ओर हैदराबाद की बल्लेबाजी अच्छी चल रही है। टीम दो बार आईपीएल का सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड बना चुकी है। हालांकि, आरसीबी के खिलाफ उन्हें पिछले मैच में 35 रन से हार का सामना करना पड़ा। सत्र में अभी तक हैदराबाद तीन मैच ही हारी है। वहीं, हैदराबाद की टीम में फिलहाल सबकुछ ठीक चल रहा है। टीम का माइंडसेट ठीक है और खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हैं। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह विपक्षी टीम को डरा सकता है। आरसीबी के खिलाफ मुकाबले को छोड़ दिया जाए तो इन दोनों ने हर मुकाबले में रन बनाए हैं। सीएसके के खिलाफ इसी सीजन खेले गए पिछले मुकाबले में भी अभिषेक ने तूफानी बल्लेबाजी कर मैच सनराइजर्स की तरफ मोड़ दिया था। चेन्नई को इन दोनों से बचकर रहने की जरूरत है।
हैदराबाद से बदला लेने को बेताब चेन्नई, हेड-अभिषेक सबसे बड़ी चुनौती, संभावित प्लेइंग-11
24