#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

हैदराबाद से बदला लेने को बेताब चेन्नई, हेड-अभिषेक सबसे बड़ी चुनौती, संभावित प्लेइंग-11

24

लगातार दो हार के बाद गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) टीम जीत की लय वापस पाने के लिए बेताब होगी। चेन्नई का रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद से मुकाबला होना है। सीएसके ने नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के नेतृत्व में अच्छी शुरुआत की, लेकिन लखनऊ के खिलाफ उन्हें दो बार हार का सामना करना पड़ा। यहां तक कि चेन्नई को अपने घरेलू मैदान पर भी सुपरजाएंट्स से मात खानी पड़ी। स्टोइनिस के शतक से लखनऊ ने आसानी से 210 का लक्ष्य हासिल कर लिया। आठ मैचों में टीम के खाते में चार जीत और इतनी ही हार दर्ज हैं। चेन्नई के कप्तान ऋतुराज की बल्लेबाजी लय में चल रही है। वह शतकीय पारी खेल चुके हैं। शिवम दुबे भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा भी उपयोगी योगदान कर रहे हैं। शीर्ष क्रम में रचिन रविंद्र की फॉर्म जरूर चिंता का सबब है। प्लेऑफ की रेस कड़ी होती जा रही है और ऐसे में चेन्नई के लिए भी हर जीत महत्वपूर्ण है। दूसरी ओर हैदराबाद की बल्लेबाजी अच्छी चल रही है। टीम दो बार आईपीएल का सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड बना चुकी है। हालांकि, आरसीबी के खिलाफ उन्हें पिछले मैच में 35 रन से हार का सामना करना पड़ा। सत्र में अभी तक हैदराबाद तीन मैच ही हारी है। वहीं, हैदराबाद की टीम में फिलहाल सबकुछ ठीक चल रहा है। टीम का माइंडसेट ठीक है और खिलाड़ी आत्मविश्वास से भरे हैं। ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा जिस अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह विपक्षी टीम को डरा सकता है। आरसीबी के खिलाफ मुकाबले को छोड़ दिया जाए तो इन दोनों ने हर मुकाबले में रन बनाए हैं। सीएसके के खिलाफ इसी सीजन खेले गए पिछले मुकाबले में भी अभिषेक ने तूफानी बल्लेबाजी कर मैच सनराइजर्स की तरफ मोड़ दिया था। चेन्नई को इन दोनों से बचकर रहने की जरूरत है।

CSK vs SRH Dream11 Prediction Playing XI chennai super Kings vs sunrisers hyderabad IPL 2024 live streaming
बल्लेबाजी की तुलना में हैदराबाद की गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही है। टीम ने 250+ रन अगर बनाए हैं तो खर्च भी 20-30 रन कम ही किए हैं। चेन्नई को उनके होम ग्राउंड पर हराना आसान नहीं है। इस मैदान पर दोनों के बीच चारों मुकाबले सीएसके ने ही जीते हैं। वहीं, ओवरऑल दोनों के बीच 20 मैच खेले गए हैं। इनमें से चेन्नई ने 14 और सनराइजर्स ने छह मैच जीते हैं। हालांकि, चेपॉक की पिच पर गति में बदलाव कारगर साबित हो सकती है। लखनऊ और चेन्नई के मैच में दोनों पारियों में 200+ रन बने थे और ओस ने अहम भूमिका निभाई थी। आज के मैच में भी अगर ओस का प्रभाव रहता है तो टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, एडेन मार्करम, नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट [इम्पैक्ट सब: टी नटराजन]
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, मोइन अली, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना [इम्पैक्ट सब: शार्दुल ठाकुर]