मुंबई। महाराष्ट्र के लोकप्रिय व कार्यसम्राट मुख्यमंत्री जनाब देवेंद्र फडणवीस साहब को महाराष्ट्र की तारीख में दुबारा मुख्यमंत्री बनने और भारतीय जनता पार्टी,शिवसेना,आरपीआई युति में 165 विधानसभा सीट जितने पर बधाई देते हुए हैदर आजम ने कहा कि महाराष्ट्र में फिर से एक बार भाजपा के नेृत्व में सरकार बननी चाहिए और फडणवीस ही मुख्यमंत्री बनने चाहिए जो महाराष्ट्र का विकास कर सकते है। हैदर आज़म साहब चेयरमैन मौलाना अबुल आज़ाद अल्पसंख्यक आर्थिक विकास महामंडल कैबिनेट मंत्री दर्जा,अल्हाज मोहम्मद फ़ारूक़ आज़म साहब सद्स्य अजमेर शरीफ दरगाह कमिटी भारत सरकार,हाजी जावेद आज़म,आर्किटेक्चर फैसल हैदर आज़म,साजिद शेख़,बबलू शेख आदि मान्यवर मौजूद थे
हैदर आजम ने मिलकर दि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को जीत की बधाई
551