#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

होर्डिंग की योजना को लेकर आदित्य ठाकरे का BJP पर वार, देवड़ा बोले- BMC को बेवजह लव लेटर लिखना बंद करें

9

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना और भाजपा के बीच एक बार फिर जुबानी जंग छिड़ गई है। शिवसेना यूबीटी के नेता आदित्य ठाकरे ने मुंबई कोस्टल रोड के किनारे खुले स्थानों पर होर्डिंग्स लगाने के संबंध में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) को पत्र लिखकर एक शिकायत दी है। इस पर शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने पलटवार करते हुए कहा कि बीएमसी को बेवजह लव लेटर मत भेजिए। दरअसल, आदित्य ठाकरे ने बृहन्मुंबई नगर निगम के नगर आयुक्त को लिखा पत्र सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा किया। उन्होंने इसमें लिखा, ‘मुंबई कोस्टल रोड शिवसेना (यूबीटी) का एक ड्रीम प्रोजेक्ट था, जिसे पूरा करने में दुर्भाग्य से वर्तमान में सत्ता संभाल रहे लोगों ने देरी कर दी। हालांकि, भारी लागत बढ़ने के बाद कुछ हिस्सों में काम शुरू किया गया। अब जानकारी में आया है कि आपने (बीएमसी) ने उसी कोस्टल सड़क के पास खुली जगहों और कोस्टल सड़क के पास बगीचों में कई होर्डिंग्स को लगाने की मंजूरी दे दी है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘यह होर्डिंग मुक्त कोस्टल सड़क के विचार के खिलाफ है, जिसे शिवसेना (यूबीटी) की अवधारणा के अनुसार विकसित किया जा रहा है। यह सुप्रीम कोर्ट को सौंपे गए उस हलफनामे का भी स्पष्ट उल्लंघन है कि तटीय सड़क का व्यावसायिक इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।’

नागरिकों की जान खतरे में डाली जा रही
ठाकरे ने आगे लिखा, ‘सुनने में यह भी आ रहा है कि कोस्टल रोड से सटे टाटा गार्डन और हाजी अली गार्डन में भाजपा के ठेकेदार मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए कई होर्डिंग्स को मंजूरी दी गई है। ये दोनों स्थान ‘तटीय विनियमन क्षेत्र’ (सीआरजेड) 2 के अंतर्गत आते हैं और ये बगीचे हैं, जहां बच्चे और वरिष्ठ नागरिक दिन भर घूमते रहते हैं। एक ओर जहां नागरिकों की जान खतरे में डाली जा रही है। वहीं दूसरी ओर इन होर्डिंग्स से मुंबई नगर निगम को मामूली राजस्व मिलेगा।’ उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के पश्चिमी तट पर चक्रवातों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कोस्टल सड़क के किनारे होर्डिंग की अनुमति देने से जीवन और संपत्ति को खतरा हो सकता है। अगर घाटकोपर हादसे जैसी कोई अप्रिय घटना घटती है तो इसकी जिम्मेदार बीएमसी होगी। इसके अलावा दरों में भारी अंतर होने के कारण इस टेंडर में घोर वित्तीय अनियमितताएं भी दर्शाई गई हैं और टेंडर प्रक्रिया में छेड़छाड़ करने का प्रयास किया गया है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं आपसे विनम्र अनुरोध करता हूं कि इन अनुबंधों को तुरंत रद्द करें और वित्तीय अनियमितताओं के लिए इन दोनों निविदाओं की विस्तृत जांच करें।’
मिलिंद देवड़ा का पलटवार
इसी पत्र को लेकर भाजपा की सहयोगी शिवसेना के नेता ने आदित्य ठाकरे पर जमकर पलटवार किया। शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने कहा, ‘फालतू के मुद्दों पर बीएमसी के नगर आयुक्त को लव लेटर लिखने के बजाय मुंबई के विकास के लिए वास्तविक एजेंडा पेश करें। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डीसीएम देव फडणवीस के नेतृत्व में हमने मुंबई में बुनियादी ढांचे में पर्याप्त प्रगति देखी है। जब आपने मुंबई मेट्रो जैसी बड़ी परियोजनाओं को रोक दिया तो महायुति ने उन्हें समय सीमा से पहले पूरा करने के लिए अथक प्रयास किया।’ उन्होंने आगे कहा, ‘स्पष्ट रूप से, मुंबई को महालक्ष्मी रेसकोर्स में सबसे बड़ा सार्वजनिक पार्क मिलेगा, जो आपके 2013 के थीम पार्क के विचार को अभूतपूर्व हरियाली से बदल देगा।’