विवेक ओबरॉय ने अपने समय में कई फिल्मों में काम किया है। उनकी बहुत सी फिल्में हिट रही हैं, लेकिन पिछले काफी समय से वह फिल्मी दुनिया से दूर हैं। हाल ही में अभिनेता ने यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की है। दरअसल वह यूके इंडिया 2023 सेलिब्रेशन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पीएम के द्वारा लंदन में दिए रिसेप्शन में हिस्सा लिया। बता दें कि इस कार्यक्रम में सिर्फ सोनम कपूर ही नहीं बल्कि विवेक ओबरॉय भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री के ऑफिशियल होम और ऑफिस 10 डाउनिंग स्ट्रीट में आयोजित रिसेप्शन में एक्टर विवेक ओबेरॉय भी शामिल हुए । शुक्रवार को विवेक ने यूके के पीएम ऋषि सुनक के साथ एक फोटो पोस्ट की और अपना एक्सपीरिएंस साझा किया है। विवेक ने इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी के लिए सम्मान की भावना जताने के लिए सुनक को धन्यवाद कहा है। विवेक ओबरॉय इस कार्यक्रम में भाग लेने डार्क ब्लू कुर्ता और कलरफुल जैकेट पहने पहुंचे थे। वह फोटो में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के पास खड़े होकर मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। तस्वीर साझा करते हुए अभिनेता ने लिखा, ‘थैंक्यू प्राइम मिनिस्टर ऋषि सुनक। आपने 10 डाउनिंग स्ट्रीट में बहुत ही अच्छे से स्वागत किया है। आप, आपका परिवार और पूरी टीम बहुत ही अच्छे मेजबान हो। आपने भारत और इंडिया के रिश्ते को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत की है। आपने दो देशों के बीच हमें एक पुल बताया है जो कि बहुत बड़ी बात है।’
विवेक आगे लिखते हैं, ‘जब आप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कहते हुए प्राइम मिनिस्टर मोदी जी कहते हैं तो यह हमारे दिल को छू लेता है क्योंकि आप भारतीय संस्कार दर्शाते हो। मुझे पूरा विश्वास है कि सभी भारतीय और भारतीय मूल के लोग इस बात से खुश होंगे। मैं अक्षत मूर्ति और सुधा मूर्ति जी का भी विशेष आभार व्यक्त करता हूं। वह लोग सुपरस्टार है।’ सोनम कपूर की बात करें तो उन्होंने बुधवार को हुए रिसेप्शन में हिस्सा लिया था। इस दौरान सोनम ने हरे रंग की साड़ी पहनी थी। सोनम का स्टाइल उनकी बहन रिया कपूर ने दिया था। बता दें कि इंडिया यूके वीक 2023 के लिए यूके में एक भव्य आयोजन किया गया है। यह 26 से 30 जून तक लंदन में संपन्न हुआ।