#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

’10 दिनों में जारी किए जाएंगे एकीकृत एसआर नियम’, कंचनजंगा हादसे की रिपोर्ट के बाद बोले आश्विनी वैष्णव

44

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि सिग्नल खराब होने की समस्या को देखते हुए सभी रेलवे जोन पर लागू एक एकीकृत ट्रेन परिचालन सुरक्षा मानदंड अगले 10 दिनों में जारी किया जाएगा। 17 जून को हुए कंचनजंगा रेल हादसे में रेलवे सुरक्षा आयुक्त (सीआरएस) ने अपनी जांच रिपोर्ट में इन मानदंडों में विसंगति को चिह्नित किया, जिसके बाद रेल मंत्रालय ने सभी 17 रेलवे जोन के सहायक नियमों (एसआर) में एकरूपता लाने की प्रक्रिया शुरू की। रेल मंत्री वैष्णव ने पत्रकार वार्ता में कहा, पश्चिम बंगाल में एक मालगाड़ी ने सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी थी, जिससे मालगाड़ी के लोको पायलट सहित 10 लोगों की मौत हो गई थी। दुर्घटना के समय ट्रेन खड़ी थी। उन्होंने कहा, हमने सीआरएस के साथ मामले पर चर्चा करने के बाद एक समिति गठित की और सभी 17 जोन के सहायक नियमों की समीक्षा करने का काम शुरू किया ताकि उनमें एकरूपता लाई जा सके। हमने प्रक्रिया पूरी कर ली है और अब अगले 10 दिनों में सभी क्षेत्रों पर लागू एकीकृत एसआर नियम जारी कर दिए जाएंगे। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, रेल मंत्रालय ने सामान्य नियम (जीआर) तैयार किए, जिसके आधार पर रेलवे जोन ने अपने स्थानीय और क्षेत्रीय मुद्दों के समाधान के लिए अपने सहायक नियम बनाए। हालांकि, एसआर जीआर का खंडन नहीं कर सकता। रेलवे अधिकारी ने कहा, कंचनजंगा दुर्घटना मामले में यह पता चला कि स्वचालित सिग्नलिंग प्रणाली की विफलता के दौरान ट्रेन की गति बनाए रखने के मानदंडों में भिन्नताएं थीं। सीआरएस जांच ने इसे उजागर किया, जिसके बाद रेलवे बोर्ड ने इसे हल करने के लिए कदम उठाया।