भिवंडी।एम हुसेन। भिवंडी के कोरोना संक्रमित मरीजों को अच्छा उपचार व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिये मनपा प्रशासन प्रतिबद्ध है। जिसके लिये कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुके कामतघर के वरालादेवी माता मंगल कार्यालय में 124 बेड का ऑक्सीजन युक्त डेडीकेटेड कोविड सेंटर शुरू किया गया है। जिसका आज शुभारंभ महापौर श्रीमती प्रतिभा पाटील की उपस्थिति में किया गया।इस अवसर पर मनपा आयुक्त डॉ. पंकज अशिया,स्थायी समिति के सभापति मो.हलीम अंसारी,भाजपा के जिलाध्यक्ष व नगरसेवक संतोष एम शेट्टी,श्यामजी अग्रवाल भाईजी,पूर्व उपमहापौर मनोज काटेकर,अतिरिक्त आयुक्त ओमप्रकाश दिवटे, चिकित्साधिकारी डॉ. जयवंत धुले एवं डॉ. नितिन मोकाशी सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।
इस संदर्भ में मनपा के जनसंपर्क अधिकारी मिलिंद पलसुले ने जानकारी देते हुये बताया कि वरालादेवी माता मंगल भवन के भूमितल एवं पहले महले पर बनाये गये इस डेडीकेटेड कोविड सेंटर में कुल 124 बेड की व्यवस्था की गई है। सभी बेड में सेंट्रल ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है। भूमितल में 54 बेड बनाये गये हैं और पहले महले पर 71 बेड बनाये गये हैं, यह डीसीसी शहर में कोरोना की स्थिति पर नियंत्रण पाने में काफी मददगार साबित होगा। इसी के साथ मनपा द्वारा कोरोना मरीजों के उपचार के लिये शहर के विभिन्न अस्पतालों में दो हजार बेड की व्यवस्था की गई है ।
कामतघर के वरालादेवी मंगल भवन में शुरू किया गया 124 बेड का ऑक्सीजन युक्त DCC कोविड सेंटर
343