महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को मुंबई कोस्टल रोड के पहले चरण का उद्घाटन कर दिया। पहले चरण में कोस्टल रोड दक्षिण मुंबई के वर्ली से मरीन ड्राइव को जोड़ेगी। साढ़े दस किलोमीटर लंबे इस मार्ग को आज आम जनता के लिए खोल दिया गया है। सीएम ने इस रोड की जमकर तारीफ की और इसे इंजीनियरिंग का चमत्कार बताया।
12 हजार करोड़ की लागत से बनी है मुंबई कोस्टल रोड
अधिकारियों ने बताया कि कार चालक वर्ली सीफेस और हाजी अली इंटरचेंज, अमरसन इंटरचेंज से कोस्टल रोड पर एंट्री ले सकते हैं और मरीन लाइंस पर रोड से बाहर आ सकते हैं। डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। उद्घाटन के बाद सीएम एकनाथ शिंदे और अन्य नेताओं ने बेस्ट की इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर कोस्टल रोड से रवाना किया। साथ ही एक विंटेज कार रैली को भी हरी झंडी दिखाई गई।
12 हजार करोड़ से बनी मुंबई कोस्टल रोड का हुआ उद्घाटन, सीएम शिंदे बोले- यह इंजीनियरिंग का चमत्कार
50