आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में जम्मू कश्मीर के ऑलराउंडर विवरांत शर्मा को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 2.60 करोड़ में खरीदा है। 23 साल के विवरांत को अब तक कोई जानता तक नहीं था, लेकिन कोलकाता और हैदराबाद की टीम उन पर करोड़ों लुटाने के लिए राजी थीं। अंत में हैदराबाद ने बाजी मारी और इस स्पिन ऑलराउंडर को अपनी टीम में शामिल किया। यहां हम बता रहे हैं कि विवरांत ने कैसे घरेलू क्रिकेट में कमाल कर अपनी पहचान बनाई और मिनी ऑक्शन में करोड़पति बन गए। विवरांत बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। वह अपनी टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हैं और बड़ी पारियां खेलने में माहिर हैं। इसके साथ ही वह लेग स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। पिछले साल वह हैदराबाद की टीम के नेट गेंदबाज थे और अब्दुल समद ने उनका नाम आगे बढ़ाया था। वह सीमित ओवर क्रिकेट में बेहद उपयोगी खिलाड़ी हैं। इसी वजह से हैदराबाद ने मोटी रकम देकर उन्हें खरीदा है। 13 गुना कीमत पर बिकने वाले विवरांत शर्मा ने इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था। उन्होंने आठ मैच की आठ पारियों में जम्मू कश्मीर के लिए पारी की शुरुआत करते हुए 395 रन बनाए थे। इसमें उत्तराखंड के खिलाफ नाबाद 154 रन की पारी भी शामिल थी। इस सीजन उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक निकले। उनका औसत 56.52 और स्ट्राइक रेट 94.72 का रहा। इस सीजन उनके बल्ले से 50 चौके और 11 छक्के निकले। विवरांत अब तक दो प्रथम श्रेणी मैच की चार पारियों में 76 रन बना चुके हैं। वहीं, 14 लिस्ट ए मैच में उनके नाम 519 रन हैं। वह इस फॉर्मेट में एक शतक और तीन अर्धशतक लगा चुके हैं। नौ टी20 मैच की आठ पारियों में उन्होंने 191 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका स्ट्राइक रेट 128.18 का रहा है। गेंद के साथ विवरांत ने प्रथम श्रेणी मैचो में एक विकेट लिया है। वहीं, लिस्ट में उनका नाम आठ विकेट हैं, जबकि टी20 में उन्होंने छह विकेट लिए हैं।
13 गुना कीमत पर बिके विवरांत, जानें जम्मू के इस खिलाड़ी को SRH ने क्यों खरीदा
236