मुंबई की 20 वर्षीय युवती की हत्या कर शव को रेलवे स्टेशन के पास झाडि़याें में फेंक दिया गया। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी दाऊद शेख को कर्नाटक के गुलबर्गा से गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया कि युवती की हत्या प्रेम संबंधों के चलते की गई थी। मामले में युवती का प्रेमी फरार है। पुलिस उसे तलाश रही है। मुंबई के उरण निवासी यशश्री की गुमशुदगी का मामला पुलिस ने दर्ज किया था। इसके बाद शनिवार को युवती का शव नवी मुंबई उरण रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में मिला था। पुलिस के मुताबिक उसके शरीर पर चाकू मारने और चोट के कई निशान थे। इससे साफ था कि उसकी बेरहमी से हत्या की गई है। पुलिस को जांच में पता चला कि यशश्री शिंदे 25 किमी दूर बेलापुर में काम करती थी। उसका एक लड़के से प्रेम प्रसंग था। लड़की के पास प्रेमी भी लापता हो गया। जांच में सामने आया है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवती को मारा गया है। मामले में युवती के प्रेमी का तलाश के लिए पांच टीमें लगाई गई हैं। साथ ही हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा युवती के फोन कॉल डिटेल से सामने आया कि वह कर्नाटक के मोहसिन नाम के युवक के साथ संपर्क में थी। युवक को कर्नाटक से हिरासत में लिया गया है। उसे पूछताछ के लिए उरण लाया जा रहा है।
20 वर्षीय युवती को जान से मारकर रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में फेंका, आरोपी कर्नाटक से गिरफ्तार
14