पीएम नरेंद्र मोदी 20 से 22 नवंबर तक गुजरात में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम की रैलियों और रोड शो का विस्तृत कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है। उनके सौराष्ट्र से सूरत तक राज्यभर में कम से कम आठ कार्यक्रमों में भाग लेने की उम्मीद है। 20 नवंबर को सोमनाथ मंदिर में दर्शन के बाद पीएम का सौराष्ट्र क्षेत्र में चार रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है। 22 को सुरेंद्रनगर, भरूच व नवसारी में तीन रैलियां करेंगे। गुजरात में एक दिसंबर को होने वाले पहले चरण के चुनाव को लेकर भाजपा शुक्रवार को 89 विधानसभा क्षेत्रों में रैलियां करेगी। इन रैलियों को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्रियों के अलावा वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में पहले ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे डोनी पोलो हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। हवाईअड्डे का नाम अरुणाचल प्रदेश में सूर्य (डोनी) और चंद्रमा (पोलो) के प्रति सदियों पुरानी स्वदेशी श्रद्धा को दर्शाता है। 640 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस हवाईअड्डे से कनेक्टिविटी में सुधार और इससे क्षेत्र में कारोबार व पर्यटन में वृद्धि होगी। पीएम मोदी इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में 8,450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित 600 मेगावाट कामेंग हाइड्रो पावर स्टेशन भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
20 से 22 तक गुजरात के दौरे पर पीएम मोदी, करेंगे रैलियां और रोडशो
147