टी20 विश्व कप 2022 को पहली फाइनलिस्ट टीम मिल चुकी है। पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हरा दिया। यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। वहीं, अब दूसरे सेमीफाइनल में एडिलेड ओवल में 10 नवंबर को भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। ऐसे में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल की उम्मीदें जग गई हैं। पाकिस्तान के लिए इस विश्व कप में कई चमत्कार हुए हैं। ग्रुप स्टेज में भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ शुरुआती दो मैच हारने के बाद शायद ही किसी ने सोचा था कि पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल और फिर फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहेगी, लेकिन नीदरलैंड के दक्षिण अफ्रीका को हराकर उलटफेर करते ही पाकिस्तान की टीम भी सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। अब 2007 टी20 वर्ल्ड कप की तरह भारत और पाकिस्तान में खिताबी भिड़ंत हो सकती है। 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का पहला संस्करण खेला गया था। तब भारत ने पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज में और फाइनल, दोनों मैचों में हराया था। खिताबी मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने पांच रन से जीत हासिल की थी। अब रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने आ सकते हैं। पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंच चुकी और अब भारत की बारी है। भारत और पाकिस्तान की टीम 15 साल बाद सेमीफाइनल में एक साथ पहुंची थीं। पिछली बार 2007 टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंची थीं। इसके बाद से कभी दोनों देश कभी एकसाथ सेमीफाइनल में नहीं पहुंचे। 2007 के सेमीफाइनल में भारत ने ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को हराया था। वहीं, इस बार भारत की टक्कर इंग्लैंड और पाकिस्तान की टक्कर एकबार न्यूजीलैंड से थी। पाकिस्तान की टीम फाइनल में पहुंच गई है और भारतीय टीम अगर अपना अगला मुकाबला जीतने में कामयाब रहती हैं, तो 15 साल बाद एकसाथ फाइनल में होंगी। 2007 के बाद भारतीय टीम 2014 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल और 2016 में सेमीफाइनल में पहुंची थी, लेकिन इन दोनों संस्करण में पाकिस्तान का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। 2014 और 2016, दोनों साल पाकिस्तान दूसरे राउंड से बाहर हो गया था। वहीं, पाकिस्तान की टीम 2007 के बाद 2009 में भी फाइनल में पहुंची थी और चैंपियन बनी थी। पाकिस्तान की टीम 2010, 2012 और 2014 टी20 वर्ल्ड कप में भी अंतिम चार में जगह बनाने में कामयाब रही थी। हालांकि, तीनों मौकों पर टीम सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। इस टी20 वर्ल्ड कप का खिताबी मुकाबला 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाना है। इसी मैदान पर भारत और पाकिस्तान ने अपने अभियान की शुरुआत की थी। टीम इंडिया ने उस मैच में पाकिस्तान को चार विकेट से हराया था। मेलबर्न में एक लाख लोगों के बैठने की क्षमता है। ऐसे में भारत के पास एक लाख दर्शकों के बीच पाकिस्तान को एक बार फिर पटखनी देने का मौका मिल सकता है। दोनों टीमें पिछली बार 2017 में किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में एकसाथ पहुंची थीं।
तब चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को हराया था। मेलबर्न में भारत के पास इसका बदला लेने का भी मौका हो सकता है। सेमीफाइनल की बात करें तो पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम टी20 विश्व कप में छह बार आमने-सामने आ चुकी हैं। इनमें से चार मैच पाकिस्तान की टीम ने और दो मैच न्यूजीलैंड ने जीते हैं। ऐसे में ऑन पेपर पाकिस्तान का पलड़ा भारी दिख रहा है। वहीं, भारत और इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप में तीन बार भिड़ चुकी हैं। इसमें से दो मुकाबले भारत ने जीते हैं, जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा है। अगर दोनों एशियाई टीमें अपने-अपने मुकाबले जीतने में कामयाब रहती हैं तो दर्शकों को 13 नवंबर को एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलने वाला है।