आकाश फर्जी होलीडे वेबसाइट बनाकर लोगों के साथ बुकिंग के नाम पर ठगी कर रहा था। आकाश की गिरफ्तारी जुहू के एक बड़े होटल से हुई है। वह आमतौर पर बड़े होटलों में ही रहता था और अभी तक उसने करीब 20 बार लोगों को होलीडे पैकेज के नाम पर चूना लगाया है। पुलिस ने बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में एक कंपनी में काम करने वाली महिला की शिकायत पर आकाश को गिरफ्तार किया है। आकाश ने महिला के साथ 90 हजार रुपये की धोखाधड़ी की है। महिला का कहना है कि उसने अपनी छुट्टियों के लिए तटीय शहर अलीबाग में एक विला बुक करने की कोशिश की थी। उसे ‘vistarastays.com’ नाम की एक वेबसाइट मिली जो इन स्थानों को बुक करने के लिए ऑफर कर रही थी। जब उन्होंने उस वेबसाइट पर बात की तो उन्होंने विला बुक करने के लिए 90,000 रुपये देने को कहा गया। महिला ने पैसे दे दिए लेकिन जब छुट्टियों पर जाने का समय आया तो वह वेबसाइट पर कॉन्टैक्ट नहीं कर पा रही थी। दरअसल, वेबसाइट फर्जी थी। धोखाधड़ी का एहसास होने के बाद महिला ने पुलिस को जानकारी दी। मामले की जांच कर रहे उप-निरीक्षक राजेश गराड ने कहा कि उन्होंने आकाश वाधवानी को जुहू के एक बड़े होटल से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आकाश ने लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए फर्जी वेबसाइट बनाई और करीब 20 अलग-अलग लोगों के साथ ठगी को अंजाम दिया है। आकाश पर भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
स्कैम से बचने के लिए क्या करें
किसी भी वेबसाइट पर ऑनलाइन बुकिंग या पेमेंट करने के लिए उसकी अच्छी तरह से जांच और रिसर्च कर लें। अन्य ग्राहकों के रिव्यू, रेटिंग और फीडबैक देखें। स्कैमर्स, अक्सर असली वेबसाइट की बारीकी से कॉपी करके नकली वेबसाइट बनाते हैं जो दिखने में असली लगती है। विश्वसनीय वेबसाइटों का उपयोग करें: ऑनलाइन रूम या विला बुक करते समय या खरीदारी करते समय प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित वेबसाइटों का ही इस्तेमाल करें। अनजान ईमेल और मैसेज पर आए लिंक पर क्लिक करने से बचें। वेबसाइट के यूआरएल में “https://” और एड्रेस बार में एक पैडलॉक चिन्ह देखें। यह एक सुरक्षित कनेक्शन की पहचान है। कॉन्टैक्ट डिटेल को वेरीफाई करें: ऑनलाइन ट्रेवल प्लान बुक करने से पहले वेबसाइट पर मौजूद कॉन्टैक्ट डिटेल और ऑफिस का पता जरूर वेरिफाई कर लें। यदि यह जानकारी गायब हैं या संदिग्ध लग रही हैं तो हो सकता है वेबसाइट फर्जी हो।
раскрутка и продвижение сайтов москва https://www.prodvizhenie-sajtov-v-moskve213.ru .