भिवंडी: संवाददाता। 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण का कार्यक्रम समदिया हाई स्कूल & जूनियर कालेज में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। स्कूल की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक समदिया स्कूल में यह कार्यक्रम पिछले 44 वर्षों से किया जा रहा। जिसमें मंंत्री, नेता या यादि गण्यमान्यवर मुख्य अतिथि हुआ करते थे। लेकिन इस वर्ष स्कूल के ही उप मुख्य अध्यापक के हांथो झंडा फहराया गया। इसमे आए हुए स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राएं, व स्कूल के स्टाफ, शिक्षक गण, स्कूल के मैनेजमेंट अतिथि थे। आपको बता दें कि इस वर्ष समादिया हाईस्कूल & जूनियर कॉलेज में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण करने का स्वभाग्य माननीय उज़ैर अंसारी उप मुख्य अधयापक जी को दिया गया। आपको बता दें कि राष्ट्रीय ध्वजारोहण करने का अवसर पहली बार स्कूल के किसी मान्यवर को प्राप्त हुआ है। इस का निर्णय समदिया हाईस्कूल & जूनियर कॉलेज के मुख्य अधयापक श्री. शाहजिद सिद्दीकी ने लिया जिस की चारो ओर सराहना हो रही है। स्कूल की ओर से बताया गया कि स्कूल में 44 सालों से गणतंत्र दिवस,और स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है, और 44 सालों से स्कूल में राष्ट्रीय ध्वजारोहण करने मंंत्री नेता यादि प्रतिनिधि मुख्य अतिथि हुआ करते थे। लेकिन 44 साल बाद यह पहला मौका था जिसमें मुख्य अतिथि स्कूल के छात्र व छात्राओं के साथ स्कूल स्टाफ, शिक्षक गण एवं स्कूल- कालेज मैनजमेंट के अलावा स्कूल के ही मुख्य उप अध्यापक उजैर अंसारी थे। इस साल के ध्वजारोहण की स्कूल कालेज के अलावा शहर में हर ओर चर्चा चल रही है।
26 जनवरी गणतंत्र दिवस को राष्ट्रीय ध्वजारोहण करने का, 44 सालों बाद मिला स्कूल के ही उप मुख्य अध्यापक को मौका।
622