मुंबई,
मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे ने 28 अक्टूबर से सभी लोकल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। फिलहाल उपनगरीय मार्ग पर 95.70 फीसद लोकल ट्रेन ही पटरी पर दौड़ रही हैं। पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन घोषित करने के बाद लोकल ट्रेन की सेवा रोक दी गई थी।
इसके बाद राज्य सरकार की ओर से अत्यावश्यक सेवा में लगे लोगों के लिए 15 जून 2020 से लोकल ट्रेन शुरू हुई थीं।
कॉलेजों में लगने लगा टीका
कॉलेजों में ऑफलाइन क्लास शुरू होने के बाद विद्यार्थियों के 100 प्रतिशत टीकाकरण की मुहिम की शुरुआत सोमवार से हुई। मिशन युवा स्वास्थ्य के तहत पहले दिन मुंबई के 55 कॉलेजों में चार हजार से अधिक विद्यार्थियों ने टीका लगवाया।
капельница на дом круглосуточно kapelnica-ot-zapoya-podolsk13.ru .