हालांकि, सोशल मीडिया पर जो खबर वायरल हो रही है वो पूरी तरह से फेक है। रणवीर सिंह की इस गाड़ी का इंश्योरेंस अभी खत्म नहीं हुआ है। जानकारी के मुताबिक, अभिनेता की इस गाड़ी का इंश्योरेंस 2 जुलाई 2022 को करवाया गया था और यह 1 जुलाई 2023 तक जारी रहेगा। यानी अभिनेता ने किसी भी प्रकार के ट्रैफिक नियम का उल्लंघन नहीं किया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर जल्द ही अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएंगे। करण जौहर द्वारा निर्देशित इस फिल्म आलिया और रणवीर के अलावा अभिनेता धर्मेंद्र, शबाना आजमी, प्रीति जिंटी और जया बच्चन भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। करण जौहर, हीरू जौहर और अपूर्वा मेहता द्वारा निर्देशित यह फिल्म अगले साल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने को तैयार है। इसके अलावा रणवीर सिंह रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सर्कस’ में भी दिखाई देंगे।
3 करोड़ 90 लाख की कार से रणवीर सिंह ने किया ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन? जानें क्या है सच्चाई
130