सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म टाइगर 3 लेकर बिजी हैं। इसके अलावा वह बिग बॉस में भी बिजी हैं। कहा जा रहा है कि सलमान और रेवती फिल्म टाइगर 3 में नजर आने वाले हैं। इससे पहले दोनों फिल्म लव में दिखाई दिए थे। हालांकि, इसके बाद दोनों की जोड़ी दोबारा देखने को नहीं मिली, लेकिन सलमान खान नें हाल ही में अनाउंसमेंट किया है कि रेवती सलमान के साथ उनकी आगामी फिल्म में काम करेंगी। हाल ही में, सलमान खान ने बिग बॉस 16 के मंच पर रेवती का स्वागत किया और दर्शकों को बताया कि रेवती उनकी फिल्म ‘टाइगर 3’ का हिस्सा बनने जा रही हैं। यानी कि 30 के बाद, एक बार फिर रेवती और सलमान की जोड़ी टाइगर 3 में दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है। ‘टाइगर 3’ की स्टार कास्ट को लेकर अब तक बहुत सारे नामों का जिक्र हुआ है, लेकिन हाल ही में एक और नाम सामने आया है, जिसे खुद सलमान ने कंफर्म कर दिया है।
स्पाई-थ्रिलर फिल्म ‘टाइगर 3’ में सलमान और रेवती की जोड़ी पूरे 30 साल बाद सिलवर स्क्रिन पर देखी जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबक, इस फिल्म में रेवती रॉ चीफ के रोल में नजर आएंगी, जो कि सलमान को फिल्म में गाइड करेंगी। सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर’ की फ्रेंचाइजी के दो भागों में गिरीश कर्नाड रॉ चीफ के रोल में नजर आए थे। अभिनेता गिरीश का 2019 में निधन हो गया था। ऐसे में, अब फिल्म में उनके रोल को अभिनेत्री रेवती निभाती देखी जाएंगी। सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 को निर्देशक मनीष शर्मा डायरेक्ट करेंगे। यह फिल्म स्पाई-थ्रिलर आधारित लव स्टोरी होगी, जिसमें उनका लव एंगल कैटरीना कैफ के साथ दिखाया जाएगा। फिल्म के दो भागों को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। एक था टाइगर, इस फिल्म का पहला पार्ट था जो 10 साल पहले 2012 में रिलीज हुआ था, वहीं, दूसरा भाग ‘टाइगर जिंदा है’ को 2017 में रिलीज किया गया था। अब उम्मीद है कि टाइगर 3 साल 2023 में रिलीज होगी।