#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

33 साल पुराने मामले में गवाह के तौर पर पेश नहीं होगे मुकेश अंबानी, याचिका खारिज

128

रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी को 33 साल पुराने एक मामले में गवाह के तौर पर नहीं बुलाया जाएगा। सीबीआई की विशेष अदालत ने अंबानी की पेशी की मांग को लेकर दायर याचिका खारिज कर दी है। बता दें कि यह मामला 1989 का है। आरोप है कि तब उद्योगपति नुस्ली वाडिया की हत्या की कोशिश की साजिश रची गई थी। इस मामले में इवान सिक्वेरा एक आरोपी है। उसने पिछले वर्ष सीबीआई की विशेष अदालत का दरवाजा खटखटाया था और मांग की थी कि मुकेश अंबानी से एक गवाह के तौर पर जिरह होनी चाहिए। हालांकि, मामले की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी सीबीआई ने इसका विरोध किया था। सीबीआई की विशेष अदालत के जज एसपी नायक निंबालकर ने वादी और प्रतिवादी, दोनों पक्ष को सुनने के बाद सिक्वेरा की याचिका खारिज कर दी है। इससे पहले सीबीआई ने इस मामले में कोर्ट में जवाब दाखिल करते हुए कहा था कि आरोपी के पास मामले में अतिरिक्त जांच की मांग करने का कोई अधिकार नहीं है, इसलिए इस याचिका को खारिज किया जाना चाहिए। रिलायंस इंडस्ट्रीज के एक पूर्व सीनियर अधिकारी कीर्ति अंबानी इस साजिश के मामले में मुख्य आरोपी थे, जिनकी केस के ट्रायल के दौरान मौत हो गई थी। नुस्ली वाडिया के खिलाफ साजिश रचने के इस मामले में कीर्ति अंबानी और अन्य के खिलाफ 31 जुलाई 1989 को मामला दर्ज किया गया था। आरोप है कि यह साजिश व्यापारिक प्रतिस्पर्धा के कारण रची गई थी। महाराष्ट्र सरकार ने इस मामले की जांच 2 अगस्त 1989 को सीबीआई को सौंप दी थी, लेकिन ट्रायल वर्ष 2003 में शुरू हो पाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *