#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

42 वर्ष की आयु में पड़ा दिल का दौरा; एपिगेमिया के सह-संस्थापक रोहन मीरचंदानी का निधन

4

अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला, कॉमेडियन राजू श्रीवस्तव, गायक केके समेत देश की कई हस्तियों ने दिल का दौरा पड़ने से कम उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। अब मशहूर दही ब्रांड एपिगेमिया के सह संस्थापक रोहन मीरचंदानी का शनिवार को 42 की उम्र में हार्टअटैक से निधन हो गया। रोहन मीरचंदानी ने साल साल 2013 में अपने दो साथियों के साथ मिलकर ड्रम्स फूड इंटरनेशनल की स्थापना की थी। ड्रम्स फूड इंटरनेशनल प्रा.लि (एपिगेमिया की पैरेंट कंपनी) ने सोशल मीडिया पोस्ट में मीरचंदानी के निधन की पुष्टि की और जनता से इस कठिन समय के दौरान मीरचंदानी के परिवार की गोपनीयता का सम्मान करने का अनुरोध किया। कंपनी के फाउंडर मेंबर और मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) अंकुर गोयल और को-फाउंडर और निदेशक उदय ठक्कर ने एक संयुक्त बयान में मीरचंदानी के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और आश्वासन दिया है कि वे कंपनी को आगे ले जाने में साथी के सपने को आगे बढ़ाने के लिए दृढ़ हैं। बता दें कि एपिगामिया भारत में ग्रीक योगर्ट (दही) का पॉपुलर ब्रांड है। इसकी पैरेंट कंपनी ड्रम्स फूड इंटरनेशनल है, जिसमें कई दिग्गज हस्तियों ने निवेश किया है। कंपनी में पार्टनर और ब्रांड एंबेसडर हैं दीपिका पादुकोण बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी एपिगैमिया की स्ट्रैटेजिक पार्टनर हैं। 2019 में वो एपिगैमिया पेरेंट कंपनी ड्रम्स फूड इंटरनेशनल से साथ जुड़ी थीं। मीरचंदानी की असामयिक मृत्यु पर एडलवाइस म्यूचुअल फंड की सीईओ राधिका गुप्ता ने कहा, भारत में युवा पेशेवर तनाव से जूझ रहे हैं। मीरचंदानी की मौत इसका ताजा उदाहरण है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, मेरे जानने वाले बहुत से लोगों की 40 से 50 की उम्र में दिल के दौरे के चलते जान गंवाना देखना दिल दहला देने वाला है। यह आपको बहुत सी चीजों पर सवाल उठाने पर मजबूर करता है।

युवाओं का पसंदीदा स्नैक्स ब्रांड
बता दें कि एपिगेमिया एक युवा पसंदीदा स्नैक्स ब्रांड है, जो स्वस्थ स्नैक्स और सुविधाजनक फूड प्रोडक्ट बेचता है। कंपनी दही, मिल्कशेक, बादाम पेय, स्मूदी, पनीर और फ्लेवर्ड योगहर्ट्स बेचती है। कंपनी का यह भी दावा है कि उसके प्रोडक्ट प्रिजर्वेटिव, प्लांट बेस्ड, लैक्टोज फ्री आदि हैं। इसके अलावा फ्रांसीसी डेयरी प्रमुख डैनोन और बेल्जियम के निवेशक वर्लिनवेस्ट सभी का निवेश है।