विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, कोरोना वायरस का टेस्ट पॉजिटिविटी रेट (TPR) 5% से कम होने पर पाबंदियों में ढील दी जा सकती है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में TPR नियंत्रण में है। ऐसे में इन राज्यों ने चरणबद्ध तरीके से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि तमिलनाडु, केरल, महाराष्ट्र, गोवा, हरियाणा समेत अधिकतर राज्य अभी लॉकडाउन जारी रख रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि कहां-कहां लॉकडाउन है और कहां पर पाबंदियों में थोड़ी ढील दी गई है।
दिल्ली में आज से अनलॉक, जानिए गाइडलाइंस
दिल्ली में 31 मई से अनलॉक का पहला चरण शुरू हो रहा है। शुरुआत में फैक्ट्रियों और कंस्ट्रक्शन वर्क को ही खोलने की अनुमति है। मेट्रो बंद रहेगी और गैर जरूरी सेवाओं के लिए 7 जून की सुबह 5 बजे तक पहले की तरह कर्फ्यू जारी रहेगा। इंडस्ट्रियल एरिया में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट, प्रोडक्शन यूनिट और कंस्ट्रक्शन साइट्स पर जाने की अनुमति होगी लेकिन आवाजाही के लिए ई-पास लेने होंगे।
यूपी: लॉकडाउन में दी गई छूट, वीकेंड पर बंद रहेंगी दुकानें
दिल्ली, यूपी के अलावा यहां भी लॉकडाउन में थोड़ी राहत
जम्मू और कश्मीर में सोमवार से कई गतिविधियों की इजाजत होगी। सलून, नाई की दुकानें और शराब की दुकानें हफ्ते में तीन दिन खुल सकेंगी। बाकी सभी दुकानें और बाजार तथा शॉपिंग कॉम्पलेक्स ऑल्टरनेट डे पर खुलेंगे। शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा।
मध्य प्रदेश सरकार के दफ्तरों में अफसरों की 100 प्रतिशत तथा कर्मचारियों की 50 प्रतिशत हाजिरी रहेगी। इसके अलावा जिलों में कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए यथासंभव रियायत दी जाएगी। जहां TPR 5% से कम है, वहां छूट मिलेगी।
गुजरात में कारोबार के लिए नियमों में ढील दी गई है।
हिमाचल प्रदेश में दुकानों के खुलने का समय दो घंटे बढ़ाया गया है।
महाराष्ट्र में अब 15 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में लॉकडाउन को 15 दिन के लिए बढ़ाने की घोषणा की है। रविवार शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा कि जिलों में कोरोना वायरस के मामलों के आधार पर कुछ छूट और प्रतिबंध लागू होंगे। उन्होंने ग्रामीण इलाकों में सख्ती बढ़ाने की बात कही। ठाकरे ने कहा कि 10% से कम पॉजिटिविटी रेट वाली जगहों पर थोड़ी ढील दी जा सकती है।
हरियाणा सरकार ने 7 जून तक बढ़ाया लॉकडाउन
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लॉकडाउन को 7 जून तक बढ़ाने का फैसला किया। दुकानें सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुल सकेंगी। दुकानदारों के लिए ऑड-ईवन का फॉर्म्युला भी लागू किया गया है। 15 जून तक शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा।
43 दिन बाद आज अनलॉक हो रही दिल्ली, यूपी ने भी लॉकडाउन में दी छूट, जानें बाकी राज्यों का क्या हाल
490