दिल्ली के 1700 से अधिक निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में नर्सरी में दाखिले के लिए पचास से कम अंक वाले बच्चों के दाखिले की राह मुश्किल होगी। इसका अंदाजा मानकों में मिले अंकों की सूची से लगाया जा सकता है। अधिकतर निजी स्कूलों ने शुक्रवार को दाखिला मानकों में मिले अंकों के आधार पर सूची जारी कर दी। सूची में दाखिले को लेकर स्थिति काफी हद तक स्पष्ट हो गयी। सूची में एक समान अंक प्राप्त करने वाले बच्चों की संख्या ज्यादा होने के कारण स्कूल लॉटरी निकालेंगे। शिक्षा निदेशालय के दाखिला शेड्यूल के अनुसार शुक्रवार को मानकों में मिले अंकों के आधार पर जारी सूची में अधिकतम 100 से 70 अंक वालों को जगह दी है। इसमें भी एक समान अंक होने पर कुछ स्कूल लॉटरी निकालेंगे। दाखिले के लिए पहली सूची प्रतीक्षा सूची के साथ 17 जनवरी को जारी होगी। 50 से कम अंक प्राप्त करने वाले बच्चों के दाखिले की राह मुश्किल होगी। स्कूलों ने सबसे अधिक अंक नेबरहुड (पड़ोस) मानक को ही दिए हैं। स्कूलों ने दाखिला मानकों में मिले अंकों की सूची अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी। अभिभावक वेबसाइट पर जाकर अंक देख सकते हैं।
50 से कम अंक लाने वालों की राह होगी मुश्किल, स्कूलों ने 50 से 95 अंक वालों को पहले दी जगह
3