प्रमोद कुमार
ठाणे :- ठाणे शहर के वागले अपराध शाखा यूनिट 5 पुलिस से ने एक आरोपी को 500 सौ रुपये के नकली नोटों के साथ के किया गिरफ्तार।वागले अपराध शाखा यूनिट 5 के वरिष्ठ पुलिसनिरीक्षक जयराज रणवरे को गुप्त खबर मिली कि एक व्यक्ति ठाणे शहर में नकली नोटों को बेचने के लिए आने वाला है गुप्त सूचना के आधार पर रणवरे ने पुलिस टीम तैयार कर आने वाले विक्रेता को पकड़ने के लिये जाल बिछाकर चौकन्ना होगयी।इसी दौरान एक अनजान व्यक्ति ठाणे हयबे आरटीओ ऑफिस परिसर में जैसे ही आया पुलिस की निगाह उस व्यक्ति पड़ी तो पुलिस ने शक के आधार पर उसे गिरफ्तार करके जब उसकी तलाश ली तो आरोपी के पास 2,83,000 रुपये पांच सौ के 566 नकली नोट जब्त किया। कार्यवाई के दौरान आरोपी का एक साथी कांती मोकेश फरार होने में सफल रहा। पुलिस की एक टीम फरार आरोपी की तलाश कर रही है। इस कार्यवाई को सोमवार ठाणे शहर के वागले इस्टेट परिसर में स्थित आरटीओ के नजदीक अंजाम दिया गया।नकली नोटों के साथ वागले पुलिस ने आरोपी कालूराम बुद्धा इंदवले रहने वाला कसारा,ता.शहापुर ठाणे के विरुद्ध गुनाह 104/2019 धारा 489 (A),489 (B),34,तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की छानबीन में जुटी हुई है आरोपी यह 500 सौ के नकली नोट कहां से लेकर आया हुआ है और यह नकली नोट किसे बेचने वाला था।
500 सौ रुपये के नकली नोटों के साथ के किया गिरफ्तार।
484