महाराष्ट्र के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने उद्धव ठाकरे गुट के विधायक राजन साल्वी के परिवार को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए शुक्रवार को तलब किया है। अधिकारियों के मुताबिक, आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच होगी। एसीबी ने राजन साल्वी के बेटे, भाई, भाभी और पत्नी को नोटिस भेजकर आय से अधिक संपत्ति मामले में पूछताछ के लिए आज पेश होने को कहा है। एसीबी पहले ही राजन साल्वी से अधिक संपत्ति मामले में पूछताछ कर चुकी है और अब परिवार को पूछताछ के लिए पेश होने के लिए नोटिस भेजा गया है। विधायक राजन साल्वी ने कहा, मुझ पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है, जिसकी वजह से मेरे परिवार को निशाना बनाया जा रहा है। वे चाहे कुछ भी करें, मुझे डर नहीं लगता। उन्होंने कहा, एसीबी ने इस मामले में मुझसे चार बार पूछताछ की है। आज और कल मेरे परिवार से पूछताछ की जाएगी। जो भी हो, मैं हमेशा उद्धव ठाकरे के साथ खड़ा रहूंगा, मैं डरने वाला नहीं हूं। साल्वी ने कहा, ‘जब मुझे पहला नोटिस मिला, उसी दिन मैंने उद्धव ठाकरे से संपर्क किया, उन्होंने कहा कि लड़ते रहो, मैं आपके साथ हूं।’ इससे पहले एसीबी ने विधायक राजन साल्वी की पत्नी, भाई और भाभी को नोटिस भेजकर आय से अधिक संपत्ति मामले में 20 मार्च को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था। उन्होंने कहा, इस नोटिस के बाद से मेरी मां, जो बहुत बुजुर्ग हैं, हर समय चिंतित रहती हैं। राजन साल्वी ने बताया कि दबाव तंत्र ने काम करना शुरू कर दिया है। साल्वी ने आरोप लगाया कि जैसे ही वह उद्धव ठाकरे गुट छोड़कर भाजपा या शिंदे गुट में शामिल होंगे, इन सभी आरोपों पर लीपापोती हो जाएगी। साल्वी महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले से उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना के नेता हैं। वह वर्तमान में शिवसेना के सदस्य के रूप में राजापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से विधान सभा के सदस्य हैं। वह 2009, 2014 और 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा के लिए लगातार तीन बार चुने गए हैं।
ACB ने ठाकरे गुट के विधायक के परिजनों को किया तलब, आय से अधिक संपत्ति का मामला
106