बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन बीते कई साल से अपने अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। बीते वर्षों में एक्टर ने अपनी एक से बढ़कर एक फिल्मों के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक अलग ही मुकाम हासिल किया है। अपने लंहे फिल्मी करियर के दौरान कई फिल्मों में काम किया। इन फिल्मों में अभिनेता ने विभिन्न तरह के किरदारों को निभाया। एंग्री यंग मैन से लेकर रोमांटिक हीरो तक अभिनेता हर जोनर में अपनी भूमिका बखूबी निभाई। अमिताभ ने अपनी फिल्मों गुंडे से लेकर कूली, स्मगलर आदि कई किरदार निभाएं हैं। लेकिन बीते कुछ समय में अभिनेता लगातार एक तरह के किरदार में नजर आ रहे हैं। अमिताभ अपनी कुछ फिल्मों में वकील की भूमिका निभा चुके हैं। तो आइए जानते हैं बिग बी की वो फिल्में जिसनें वह बतौर वकील नजर आए हैं-
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म रनवे 34 में अमिताभ बच्चन वकील के किरदार में नजर आए हैं। अजय देवगन और रकुल प्रीत स्टारर यह फिल्म अजय देवगन द्वारा निर्देशित तीसरी फिल्म में है। फिल्म में जहां अजय पायलेट के किरदार में दिखाई दिए हैं, तो वहीं अमिताभ बच्चन वकील बन अजय से तीखे सवाल करते दिखाई दिए हैं।
चेहरे
फिल्म ‘चेहरे’ में मेगा स्टार अमिताभ बच्चन और सीरियल किसर इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म में एक रिटायर्ड जज की भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म में अमिताभ एक नकली कोर्ट केस सुलझाते और अपराधी को उसके अपराध की सजा देते नजर आए हैं।
बदला
स्पैनिश फिल्म ‘कॉन्ट्राटिएम्पो’ की रीमेक ‘बदला’ शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत बनाई गई थी। सस्पेंस थ्रिलर इस फिल्म में अमिताभ एक बार फिर वकील की भूमिका में दिखाई दिए। फिल्म में अमिताभ बच्चन, ताप्सी पन्नू से अपने बेटे की मौत का बदला लेते नजर आए हैं।
पिंक
अमिताभ बच्चन की फिल्म पिंक पितृसत्ता और सेक्सिज्म जैसे विषय पर आधारित थी। इस फिल्म में अभिनेता पहली बार वकील का करिदार निभाते नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशन अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने किया है। फिल्म में अमिताभ बच्चने से वकील का किरदार निभाते हुए कई गंभीर मुद्दों पर सवाल उठाए थे।