#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

AUS vs ENG 1st Test Day 1: घुटने टेकने पर मजबूर इंग्लैंड, पैट कमिंस बोले- सबकुछ प्लान के अनुसार हुआ

576

ब्रिस्बेन
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने बुधवार को कहा कि टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के रूप में उनका पहला दिन प्लान के मुताबिक रहा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से उनके साथियों ने गाबा में पहले एशेज टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड को सिर्फ 147 रन पर ऑल आउट कर दिया, उस पर उन्हें गर्व है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कमिंस ने 13.1 ओवर में 5/38 सबसे ज्यादा विकेट लिए।

एशेज टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज कप्तान बने, क्योंकि बॉब विलिस ने 1982/83 में ऐसा किया था। पांच विकेट लेने में बेन स्टोक्स, हसीब हमीद, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड और क्रिस वोक्स के विकेट शामिल है। कमिंस ने बताया, ‘यह बेहद अच्छा रहा। अब तक सब कुछ योजना के मुताबिक रहा है। वास्तव में मुझे सभी खिलाड़ियों पर गर्व है। लेकिन, बारिश ने पहले दिन का खेल बिगाड़ दिया।’

टॉस हारने के बाद अच्छा प्रदर्शन करने के बारे में बात करते हुए कमिंस ने कहा, ‘टॉस हारकर शायद हम बल्लेबाजी करने जा रहे थे। लेकिन हमें गेंदबाजी मिली और हमने इसका पूरा फायदा उठाया।’ पिच के बारे में उनकी टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर, कमिंस ने बताया कि गाबा की पिच काफी बेहतर है। आप हमेशा पहले दिन की सुबह अच्छा प्रदर्शन करते हैं। लंच के बाद यहां पिच में थोड़ी उछाल देखने को मिली थी।

कमिंस अपने तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के अच्छे प्रदर्शन से खुश है। उन्होंने एशेज की शुरुआत बेहतरीन तरीके से की हैं, सीरीज की पहली ही गेंद पर रोरी बर्न्स को बोल्ड किया। कमिंस के अनुसार, ‘स्पेल के दौरान वह अच्छा महसूस कर रहे थे। उन्होनें कहा है कि मैंने अतीत में जो रूट के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की है, जिसका इनाम मुझे दूसरे खिलाड़ियों को आउट करके मिला।’

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *