भारत के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पर निशाना साधा है और सभी खिलाड़ियों के लिए नियमों में समानता की मांग की है। फरवरी में केंद्रीय अनुबंधों की घोषणा करते हुए देश के शीर्ष क्रिकेट बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया था कि जो खिलाड़ी फिट हैं और राष्ट्रीय ड्यूटी पर नहीं हैं, उन्हें अपनी संबंधित घरेलू टीमों के लिए उपलब्ध होने की आवश्यकता है। इसके बाद इस आदेश को न मानने वाले ईशान किशन और श्रेयस अय्यर पर गाज गिरी थी और उन्हें केंद्रीय अनुबंध से निकाल दिया गया था। वे भारतीय टीम से दूर होने के बावजूद अपनी संबंधित घरेलू टीमों के लिए नहीं खेले थे।
अय्यर रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल और फाइनल में जरूर मुंबई के लिए खेले थे, लेकिन दोनों मैच बीसीसीआई अनुबंध सूची से उनके बाहर होने के बाद ही हुए। दूसरी ओर किशन टूर्नामेंट में झारखंड के लिए एक भी मैच नहीं खेले। एक और खिलाड़ी जो आलोचनाओं के दायरे में रहा, वह हैं हार्दिक पांड्या। इस ऑलराउंडर को केंद्रीय अनुबंध में ‘ए’ कैटेगरी में बरकरार रखा गया है, लेकिन कई लोगों ने राष्ट्रीय टीम से उनकी अनुपलब्धता पर सवाल खड़े किए थे और केंद्रीय अनुबंध सूची में भी शामिल करने पर सवाल उठाए थे। अब इस मामले पर पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार का भी बयान सामने आया है। प्रवीण ने कहा, ‘हार्दिक पांड्या चांद से थोड़ी उतार के आया है? खेलना पड़ेगा उसको भी। क्यों उनके लिए अलग नियम हैं? उसको भी बोर्ड को धमकाना चाहिए।’ टखने की चोट के कारण क्रिकेट विश्व कप 2023 से बाहर होने के बाद से हार्दिक अंतरराष्ट्रीय सर्किट से बाहर हैं। वह हाल ही में ठीक हुए और इंडियन प्रीमियर लीग की अगुआई में डीवाई पाटिल टी20 कप में खेले। प्रवीण ने कहा, ‘आप सिर्फ घरेलू टी20 टूर्नामेंट में ही क्यों खेलते हो? तीनों फॉर्मेट खेलें। या आपने 60-70 टेस्ट मैच खेले हैं कि आप सिर्फ टी20 खेलेंगे। देश को आपकी जरूरत है। अगर आप टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते तो लिखकर दें।’ बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘शायद पंड्या को सूचित किया गया हो कि उन्हें टेस्ट टीम में नहीं चुना जाएगा। मेरे पास कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।’ हार्दिक आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं। वह रोहित शर्मा की जगह इस भूमिका में होंगे। पिछले साल नवंबर में, पांड्या गुजरात टाइटंस से अपनी पूर्व फ्रेंचाइजी में वापस चले गए थे। स्टार ऑलराउंडर ने जीटी के साथ दो महत्वपूर्ण साल बिताए। 2022 में जीटी के डेब्यू सीजन में, हार्दिक ने उन्हें एक शानदार शुरुआत दिलाई, जिसमें टीम ने प्रतिष्ठित ट्रॉफी उठाई थी।