बीड के मसजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। एनसीपी प्रवक्ता सूरज चव्हाण ने रविवार को भाजपा विधायक सुरेश धस पर हमला बोला। उन्होंने धस द्वारा उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर जांच को लेकर निशाना साधने पर आपत्ति जताई। चव्हाण ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर सवाल उठाया कि क्या धस को राज्य गृह विभाग पर भरोसा नहीं है कि वह हत्या की निष्पक्ष जांच करेगा। बता दें, मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस गृह विभाग के प्रभारी हैं। एनसीपी प्रवक्ता ने कहा कि अगर पार्टी से कोई व्यक्ति इस हत्या के मामले से जुड़ा पाया जाता है, तो अजित पवार उस पर कड़ी कार्रवाई करने में कोई संकोच नहीं करेंगे। पुलिस के अनुसार, सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के पीछे एक बड़ी जबरन वसूली का मामला है। बीड जिले में पवन चक्कियां स्थापित करने वाली एक ऊर्जा कंपनी से कथित तौर पर दो करोड़ रुपये की वसूली की जा रही थी। देशमुख ने इस जबरन वसूली का विरोध किया था, जिसके बाद नौ दिसंबर को उनका अपहरण किया गया और फिर हत्या कर दी गई। उनकी मौत के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया, जिसके बाद चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। वहीं, कुछ दिन पहले, महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी वाल्मीक कराड ने पुणे में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। कराड को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। एक दिन पहले पुलिस ने फरार दो आरोपी 26 वर्षीय सुदर्शन चंद्रभान घुले और 23 साल के सुधीर सांगले को शिकंजे में लिया। अभी तक कुल सात आरोपी इस मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) का एक विशेष जांच दल (एसआईटी) सरपंच हत्या मामले की जांच कर रहा है। एनसीपी नेता चव्हाण ने कहा कि शनिवार को परभणी में एक विरोध-प्रदर्शन के दौरान धस ने अजित पवार पर निशाना साधते हुए पूछा था कि उनके द्वारा किए गए वादे ( मामले की जांच) का क्या हुआ। उन्होंने कहा, ‘अगर एनसीपी से कोई व्यक्ति हत्या मामले में शामिल पाया जाता है, तो अजित पवार उसे नहीं छोड़ेंगे। मैं देवेंद्र फडणवीस से अनुरोध करना चाहता हूं कि वे धस से कहें कि महायुति गठबंधन के सौहार्दपूर्ण वातावरण को खराब न करें। अगर अजित पवार को बदनाम करने की कोशिश की गई तो हम करारा जवाब देंगे।’
‘पकड़े गए दो लोग मोहरे, आका अभी भी आजाद’: भाजपा विधायक
गौरतलब है कि धस ने धनंजय मुंडे पर भी आरोप लगाए हैं और देशमुख हत्या मामले को लेकर राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक सुरेश धस ने दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे पर फिर निशाना साधा था। उन्होंने आरोप लगाया था कि दोनों लोग महज मोहरे हैं, जबकि आका खुले आम घूम रहा है। बीड जिले के आष्टी से विधायक धस ने कहा था कि मामले में वांछित एक अन्य व्यक्ति को एसआईटी जल्द से जल्द पकड़े।
BJP विधायक धस पर भड़की NCP, कहा- अगर अजित पवार को बदनाम किया गया तो देंगे करारा जवाब
4