#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

FDCA के अधिकारियों ने की नकली एंटीबायोटिक और गर्भपात कराने वाली दवाएं जब्त, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

64

गुजरात के साबरकांठा जिले में दो अलग-अलग स्थानों से करीब 40 लाख रुपये मूल्य की नकली एंटीबायोटिक और गर्भपात कराने में इस्तेमाल की जाने वाली दवाएं जब्त की गई हैं। इसके साथ ही दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। एफडीसीए आयुक्त एचजी कोशिया ने बताया कि एक गुप्त सूचना मिली थी। उसी के आधार पर गुजरात खाद्य एवं औषधि नियंत्रण प्रशासन (एफडीसीए) के अधिकारियों ने गुरुवार को हिम्मतनगर के गिरधरनगर इलाके में एक मेडिकल पर छापा मारा और बड़ी मात्रा में नकली एंटीबायोटिक दवाएं बरामद कीं। कोशिया ने आगे बताया कि जिन नकली दवाओं को जब्त किया गया है उनमें सेफेक्सीम, अजिथ्रोमाइसिन और बेसिलस जैसी दवाओं के होने का दावा किया गया है, जिनकी कीमत 25 लाख रुपये है। बता दें, इन एंटीबायोटिक दवाओं का उपयोग गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है। दवाओं पर निर्माता का नाम हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के मेग लाइफ साइंसेज बताया गया था। जब अधिकारियों ने हिमाचल प्रदेश के ड्रग कंट्रोलर से संपर्क किया तो पता चला कि ऐसी कोई कंपनी मौजूद नहीं है। वहीं, दुकान के मालिक हर्ष ठक्कर इन दवाओं के लिए कोई बिक्री या खरीद बिल पेश नहीं कर सके, तो यह साफ हो गया कि ये दवाएं नकली हैं। अधिकारियों ने कहा कि बरामद की गईं दवाओं के चार सैंपल वडोदरा स्थित प्रयोगशाला में भेज दिए गए थे। वहीं, ठक्कर से पूछताछ की जा रही है, जिससे सामने आ जाए की नकली दवा वास्तव में आई कहां से थीं।

बिना किसी अनुमति लिए भंडारण

इसके बाद, दिन में एफडीसीए की टीम ने हिम्मतनगर टाउन हॉल के पास एक घर पर छापा मारा और 12.74 लाख रुपये मूल्य की गर्भपात कराने वाली दवाओं के साथ अन्य दवाएं जब्त कीं। अधिकारियों को जांच करने पर पता चला कि स्वामीनारायण मेडिकल एजेंसी के मालिक धवल पटेल ने अधिकारियों से कोई अनुमति प्राप्त किए बिना अपने आवास पर अवैध बिक्री के लिए इन दवाओं का भंडारण किया था। एफडीसीए ने कहा कि सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद वह ठक्कर और पटेल के खिलाफ कानून के अनुसार अदालती कार्रवाई शुरू करेगा। गौरतलब है, इससे कुछ दिन पहले अधिकारियों ने गुजरात के विभिन्न शहरों में छापेमारी में 17.5 लाख रुपये मूल्य की नकली एंटीबायोटिक दवाएं जब्त की थीं। साथ ही चार लोगों को हिरासत में लिया था।