छोटे-बड़े काम के लिए हम अक्सर गूगल का सहारा लेते हैं। ऐसे में कई बार यह खतरनाक हो सकता है। गूगल और गूगल मैप्स पर मिली सभी जानकारी सच नहीं होती है और जरा सी लापरवाही से आप अपना नुकसान कर सकते हैं। शमुली एवर्स नाम का एक शख्स ऐसे ही एक नंबर के जरिए चपत लगने से बाल-बाल बचा है। दरअसल, स्कैमर्स गूगल मैप पर मौजूद कॉन्ट्रैक्ट लिस्टिंग के जरिए धोखाधड़ी कर रहे हैं। शमुली एवर्स ने अपने साथ हुए इस वाकये को ट्विटर पोस्ट में बताया है। शमुली के अनुसार, उनकी एयरलाइंस की उड़ान कैंसिल हो गई थी। जिसके बाद उन्होंने पहले कस्टमर सर्विस नंबर पर कॉल करने की कोशिश की लेकिन कॉन्टैक्ट नहीं हो पाया इसके बाद उन्होंने एयरलाइन कंपनी के गूगल मैप्स पर लिस्टेड नंबर पर कॉल किया। शमुली का कहना है कि इस नंबर पर कॉल करने पर पहले तो बात नहीं हो पाई लेकिन फिर उन्हें एक कॉल आया और सामने वाले व्यक्ति ने एयरलाइन का रिप्रजेन्टेटिव होने का दावा किया और उनसे उनका नाम और फ्लाइट कन्फर्मेशन नंबर मांगा गया। लेकिन एवर्स से किसी अन्य नंबर पर यह जानकारी भेजने को कहा गया। सिर्फ इतना ही नहीं उन्हें नए फ्लाइट रिजर्वेशन के लिए पेमेंट करने के लिए भी कहा गया। शमुली का कहना है कि उन्हें तब लगा कि कुछ गड़बड़ हो सकती है और उन्होंने फोन काट दिया। स्कैमर्स यहीं नहीं रुके इसके बाद शमुली को एक के बाद एक कई टेक्स्ट मैसेज भेजे गए, जिनमें फिर से टिकट बुक करने के लिए कई गुना पैसे देने के लिए कहा गया। अच्छी बात यह रही कि समय पर शमुली को धोखाधड़ी का अंदाजा हो गया और उन्होंने कोई भी पेमेंट नहीं की। ऐसे मामले में स्कैमर्स वैध नंबर को अपने नंबर के साथ रिप्लेस कर देते हैं और जैसे ही इन्हें कॉल किया जाता है यह लोगों को वैध रिप्रजेन्टेटिव बताकर चपत लगा देते हैं।
ये है बचने का तरीका