भारत की युवा स्टार बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने मंगलवार को जारी इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की लेटेस्ट रैंकिंग में महिला टी-20 बल्लेबाजों में अपनी टॉप पोजीशन बरकरार रखी है, जबकि न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन ऑलराउंडरों की लिस्ट में संयुक्त रूप से टॉप पर पहुंच गई हैं। शेफाली 759 रैंकिंग प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी (744) दूसरे जबकि भारतीय टी-20 टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना (716) तीसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग 709 प्वॉइंट्स के साथ चौथे जबकि सोफी एक स्थान के फायदे से 689 प्वॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
सोफी ने होव में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में 50 रन बनाने के अलावा 26 रन देकर दो विकेट भी चटकाए। इस प्रदर्शन की बदौलत वे ऑलराउंडरों की लिस्ट में भी एक स्थान के फायदे से इंग्लैंड की नताली स्किवर के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर पहुंच गई हैं। ऑलराउंडरों की लिस्ट में भारत की दीप्ति शर्मा, ऑस्ट्रेलिया की एलिस पैरी और वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज को भी एक-एक स्थान का फायदा हुआ है और ये क्रमश: चौथे, पांचवें और छठे स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर तीन स्थान के नुकसान से सातवें स्थान पर खिसक गई हैं।
बल्लेबाजी रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका की लिजेल ली तीन स्थान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गई हैं। बॉलिंग रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की मेगन शूट दो स्थान चढ़कर दूसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की ही जेस योनासेन भी एक स्थान के फायदे के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं। भारत की दीप्ति शर्मा भी छठे स्थान पर पहुंच गई हैं जबकि पूनम यादव आठवें स्थान पर बरकरार हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में संयुक्त रूप से सर्वाधिक विकेट चटकाने वाली हेली मैथ्यूज सात स्थान की छलांग के साथ गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप 15 में पहुंच गई हैं।
Приобретение диплома ПТУ с сокращенной программой обучения в Москве
bergha.flybb.ru/viewtopic.php?f=2&t=345
https://prozyd.ru/zhenskij/chem-snyaty-zud-pri-molochnice.html
алкоголь круглосуточно https://dostavka-alkogolya-moskva-msk-1.ru/
Discover and download free gambling apps for Android. Enjoy casino games, sports betting, and more. Explore now – https://apkgambling.com/
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?
Bu zafer senin tüm emeklerinin bir yansıması tebrikler