भारत ने इंग्लैंड को पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए वनडे सीरीज के पहले मैच में 66 रन से हराकर जीत से शुरुआत की है। टीम ने पहले खेलते हुए इंग्लैंड को 318 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 251 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की ओर से ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने सबसे ज्यादा 94 रन की पारी खेली। उनके अलावा जेसन रॉय ने 46 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा बाकी इंग्लिश बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाए। भारत की तरफ से डेब्यूटेंट प्रसिद्ध कृष्णा ने सर्वाधिक चार विकेट झटके। उनके अलावा शार्दुल ठाकुर ने तीन अहम विकेट झटके। भुवनेश्वर कुमार को दो और पहला मैच खेल रहे क्रुणाल पांड्या को एक विकेट मिला। इससे पहले भारत की तरफ से चार बल्लेबाजों ने फिफ्टी जड़ी, जिसके दम पर टीम ने 317 रन बनाए। शिखर धवन दुर्भाग्यशाली रहे और मात्र 2 रन से शतक से चूक गए। धवन के अलावा कप्तान विराट कोहली ने 56, केएल राहुल ने नाबाद 62 और क्रुणाल पांड्या ने 58 रनों की नाबाद पारी खेली।
IND vs ENG 1st ODI: क्रुणाल-कृष्णा का डेब्यू मैच में धमाका, पहला वनडे 66 रन से जीती टीम इंडिया
568