भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ऑल इंडिया सीनियरल इलेक्शन कमिटी ने टीम मैनेजमेंट की बात मानते हुए इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को मेन स्क्वायड में शामिल कर लिया है। प्रसिद्ध इस दौरे पर टीम इंडिया के साथ गए हुए हैं और लगातार टीम साथ ट्रेनिंग करते हुए भी नजर आए हैं। प्रसिद्ध इस दौरे पर स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर गए थे, लेकिन अब चौथे टेस्ट में वह प्लेइंग XI के चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी है।
चौथे टेस्ट के लिए भारत की स्क्वायड
रोहित शर्मा, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), विराट कोहली (कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, ऋद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी शा, सूर्यकुमार यादव।