जोहानिसबर्ग
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है। मुकाबला रोमांचक मोड़ पर खड़ा है। 240 रन के लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका ने 118 रन बना लिए हैं। अब 122 रन की और दरकार है। दूसरी ओर भारतीय टीम को आठ विकेट और चाहिए। बारिश की वजह से फिलहाल मैच समय पर नहीं शुरू हो सका है। जोहानिसबर्ग में रात में भी हल्की बारिश हुई थी, जैसा की मौसम का पूर्वानुमान था।
आज बारिश की संभावना
शुरुआती तीन दिन शानदार मौसम के बाद अब चौथे और पांचवें दिन जमकर बारिश की संभावना है। शुरुआती एक घंटा जरूर बिना किसी खलल के खेल हो सकता है। मगर उसके बाद दिन भर बारिश की संभावना है। बादल लुका-छिपी करेंगे। चलिए एक नजर आज दिन भर के मौसम पूर्वानुमान पर डालते हैं।
बारिश से किसे होगा फायदा?
फिलहाल तो मैच 70 फीसदी साउथ अफ्रीका के पाले में झुका है। वह जीत का प्रबल दावेदार है, लेकिन अगर बारिश होती है तो भी फायदा मेजबानों को ही मिलेगा क्योंकि दिन का खेल शुरू होने से पहले वह पिच पर हेवी रोलर चलवाएंगे जो शुरुआती घंटे के खेल में टर्फ से अतिरिक्त उछाल कम कर देगा।
भारत के लिए एक्स फैक्टर होंगे अश्विन
मैच जिस मोड़ पर खड़ा है वहां से साउथ अफ्रीकी टीम फेवरेट नजर आ रही है। कप्तान एल्गर 121 गेंदों का सामना कर 46 रन बना चुके हैं। रासी वान डर डुसां उनका बखूबी साथ निभा रहे हैं। 37 गेंद तो वो भी झेल चुके हैं, लेकिन अश्विन के खिलाफ वह कतई सहज नजर नहीं आ रहे थे। चौथे दिन बल्लेबाजी करना उतना आसान भी नहीं होगा। मैच शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीका हेवी रोलर ले सकता है। ऐसे में शुरुआती एक घंटा दोनों ही टीम के लिए अहम होगा। इस दौरान क्योंकि बल्लेबाजी करना अपेक्षाकृत आसान हो जाती है। ऐसे में भारत को एक छोर से पेसर तो दूसरे एंड से अश्विन के साथ आक्रमण करना होगा।