#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

‘IPL से टेस्ट टीम बन रही’, घरेलू क्रिकेट में 17 साल बिता चुके इस खिलाड़ी को न चुनने पर भड़के हरभजन

4
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने जलज सक्सेना को भारत या भारत-ए टीम में नहीं चुनने पर अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति की कड़ी आलोचना की है। रणजी ट्रॉफी में कई रिकॉर्ड बना चुके जलज सक्सेना को 17 साल तक घरेलू क्रिकेट में खेलने के बावजूद नजरअंदाज कर दिया गया है। जलज रणजी ट्रॉफी इतिहास में 400 विकेट और 6000 रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तीन अनाधिकारिक मैचों के लिए भारत-ए टीम में उन्हें जगह नहीं दी गई। जलज के रिकॉर्ड का जिक्र करने वाले ट्वीट के जवाब में हरभजन ने पूछा कि क्या आईपीएल से खिलाड़ियों के चुने जाने से घरेलू टूर्नामेंट अप्रासंगिक हो रहे हैं? हरभजन ने ट्वीट के जवाब में लिखा, ‘आपसे सहमत हूं। जलज को कम से कम भारत-ए के लिए चुना जाना चाहिए था। लोगों को आईपीएल से चुना जा रहा है।’ जलज ने मध्य प्रदेश के साथ अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी। मध्य प्रदेश से 11 साल के जुड़ाव के दौरान उन्होंने 159 विकेट लिए और 4041 रन बनाए। 2016-17 सत्र में वह केरल चले गए और टीम के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। वह केवल केएन अनंतपद्मनाभन से पीछे हैं। पिछले सत्र में जलज भारतीय घरेलू क्रिकेट इतिहास में सभी प्रारूपों में 9000 रन और 600 विकेट हासिल करने वाले चौथे खिलाड़ी बने थे। अकेले रणजी ट्रॉफी में उनका रिकॉर्ड सक्रिय ऑलराउंडरों के बीच अद्वितीय है और विजय हजारे, मदन लाल और सुनील जोशी जैसे भारतीय महान खिलाड़ियों की श्रेणी में है। भज्जी ने कहा कि घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की 3-0 से हार रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम के लिए निराशाजनक हार थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाज मिचेल सैंटनर, एजाज पटेल और ग्लेन फिलिप्स का तोड़ नहीं ढूंढ पाए और अपने ही घर में स्पिन के शेर माने जाने वाले भारतीय बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए। न्यूजीलैंड भारत को उसके घर में तीन या अधिक मैचों की टेस्ट सीरीज में व्हाइटवॉश करने वाला पहला देश बन गया।
'Picked Team From IPL', Harbhajan Singh criticise Selectors Ignoring Ranji Trophy Record-Holder Jalaj Saxena

हरभजन ने कहा कि सीरीज शुरू होने से पहले सभी को उम्मीद थी कि भारत 3-0 से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज जीतेगा। उन्होंने न्यूजीलैंड की भी तारीफ की और कहा कि टॉम लाथम की टीम ने मेजबान टीम को हर मामले में पछाड़कर हालात का फायदा बेहतर तरीके से उठाया। उन्होंने कहा, ‘यह पूरी सीरीज हम सभी के लिए काफी निराशाजनक रही। न्यूजीलैंड जब यहां आया था तो उम्मीद की जा रही थी कि नतीजा 3-0 होगा और भारत सीरीज जीत जाएगा। मैं केवल इतना कह सकता हूं कि उन्होंने हमें पछाड़ दिया और उन्होंने उन परिस्थितियों का फायदा उठाया।’