#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

ITR Filing Last Date: आयकर विभाग ने दी बड़ी राहत, इन करदाताओं के लिए फिर से बढ़ी टैक्स रिटर्न फाइल करने की तारीख

558

नई दिल्ली
कोरोना की वजह से हो रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए सीबीडीटी ने असेसमेंट ईयर 2021-22 की आयकर रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख बढ़ाने का फैसला किया है। अब आईटीआर फाइल करने की आखिरी को बढ़ाकर 15 मार्च 2022 कर दिया गया है। पहले यह तारीख 30 नवंबर 2021 थी, जिसे बाद में 31 दिसंबर 2021 तक बढ़ाया गया और फिर उसे 28 फरवरी तक बढ़ा दिया गया।

किन करदाताओं को मिली है राहत?
हालांकि इसमें वेतनभोगी आयकर दाताओं को राहत नहीं मिली है। आयकर विशेषज्ञ चार्टर्ड अकाउंटेंट कमलाकर मिश्रा का कहना है कि इससे वैसे करदाताओं को रिटर्न भरने कुछ और दिनों की मोहलत मिली है, जिनके बुक्स की ऑडिट रिपोर्ट जमा करना अनिवार्य है। इन्हीं श्रेणी के इंडिविजुअल टैक्सपेयर्स को राहत मिली है।

इन कामों की आखिरी तारीख भी बढ़ी
इसके अलावा ऑडिट रिपोर्ट देने की आखिरी तारीख को भी 15 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है। इससे पहले यह तारीख 31 अक्टूबर 2021 थी।किसी व्यक्ति के इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन या घरेलू ट्रांजेक्शन की एक अकाउंटेट की तरफ से बनाई गई रिपोर्ट को जमा करने की आखिरी तारीख को भी 15 फरवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है। पहले इसकी आखिरी तारीख 31 अक्टूबर थी, जिसे 30 नवंबर के लिए बढ़ाया गया और फिर उसे 31 जनवरी 2022 तक के लिए बढ़ाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *