भिवंडी शहर की रहने वाली नूरजहां अब्दुल रहमान शेख बनी विजेता Q Conneqt Business Solutions Limited द्वारा हर तीन महीने में आयोजित एक कार्यक्रम में बैंक में कार्य करने वाले सभी कर्मचारियों में से बेहतर काम करने वाले कर्मचारियों को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाता है और उड्डियोग जगत में सफलता पाने वाले कर्मचारियों को पुरुस्कार दे कर सम्मानित किया जाता है जिस में यश बैंक में क्रेडिट कार्ड सेल डिपार्टमेंट में कार्यरत एक्सीक्यूटिव पद पर नियुक्त नूरजहां अब्दुल रहमान शेख पिछले छह महीने से कार्य कर रही नूरजहां शेख की मेहनत को देखते हुए Q Conneqt कंपनी द्वारा League of Extraordinary पुरुस्कार से सम्मानित किया गया इस पुरस्कार मिलने के बाद नूरजहां शेख के परिवार के सदस्य आसपड़ोस के लोगो ने बधाई दी।
League of Extraordinary पुरुस्कार से सम्मानित हुई नूरजहां शेख
1247
Muchas gracias. ?Como puedo iniciar sesion?