#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

PCB ने सलमान बट को एक दिन बाद ही उनके पद से हटाया; जानें अजहरुद्दीन-जडेजा का नाम लेकर क्या बोले वहाब

164

पाकिस्तान क्रिकेट में पिछले कुछ समय से उठापटक जारी है। विश्व कप 2023 में पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के बाद मैनेजमेंट में काफी बदलाव हुए थे। इसी बीच शुक्रवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सलमान बट को मुख्य चयनकर्ता वहाब रियाज का सलाहकार नियुक्त करने की घोषणा की थी। इसके लिए पीसीबी को काफी आलोचना झेलनी पड़ी थी। इसलिए रियाज को अगली शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाने के लिए मजबूर होना पड़ा, जहां उन्होंने खुलासा किया कि बट को तत्काल प्रभाव से उनकी भूमिका से हटा दिया गया है। पीसीबी की आलोचना का जवाब देते हुए पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने भारत के पूर्व क्रिकेटर्स मोहम्मद अजहरूद्दीन और अजय जडेजा का नाम लेते हुए कहा कि विश्व क्रिकेट सभी को माफ कर रहा है और हम आलोचना कर रहे हैं। दरअसल, बट पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा था और ऐसे में पीसीबी को उन्हें अपने साथ जोड़ना फैंस को पसंद नहीं आया था। वहाब रियाज ने कहा- लोग मेरे और सलमान बट के बारे में तरह-तरह की बातें कर रहे थे। इसलिए मैं अपना फैसला वापस ले रहा हूं और मैं पहले ही सलमान बट से बात कर चुका हूं और मैंने उनसे कहा है कि वह मेरी टीम का हिस्सा नहीं हो सकते। कुछ मीडिया हाउस और लोग दुष्प्रचार का सहारा ले रहे हैं। चूंकि हम पारदर्शी तरीके से जका अशरफ की अध्यक्षता में काम कर रहे हैं, इसलिए मैं बोर्ड का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे उन लोगों को चुनने की अनुमति दी जिनके साथ मैं काम करना चाहता हूं। बट को शुक्रवार को कामरान अकमल और राव इफ्तिखार अंजुम के साथ सलाहकारों की तिकड़ी का हिस्सा बनाया गया था, जिन्हें जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम चुननी थी। बाद में यह स्पष्ट किया गया कि उनमें से कोई भी चयन मामले में सीधे तौर पर शामिल नहीं होगा। पीसीबी के फैसले की आलोचना के पीछे कुछ अन्य कारणों के बीच बट की नियुक्ति को लेकर ज्यादा हंगामा हुआ जिन्हें 2010 में स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में शामिल होने के लिए आईसीसी द्वारा 10 साल का प्रतिबंध लगाया गया था। इसके बाद पहली बार बोर्ड में भूमिका मिली। सजा काटने के बाद बट बाद में पाकिस्तान सुपर लीग और घरेलू मैचों में भी नजर आए और इसके बाद उन्होंने देश भर के विभिन्न मीडिया घरानों के लिए क्रिकेट विश्लेषक के रूप में काम किया। हालांकि, पीसीबी में उनके चयन को सरासर आलोचना का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान के खिलाफ की गई कुछ टिप्पणियों से नाराज वहाब ने अजहरुद्दीन और जडेजा का उदाहरण दिया जिन पर 2000 में बीसीसीआई ने मैच फिक्सिंग प्रकरण में कथित संबंध के लिए पांच मैचों का प्रतिबंध लगाया था। पूर्व भारतीय कप्तान ने हैदराबाद क्रिकेट संघ के अध्यक्ष के रूप में काम किया था, जबकि जडेजा को पिछले महीने समाप्त हुए अफगानिस्तान के विश्व कप अभियान के लिए बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में नामित किया गया था। वहाब रियाज ने कहा- भारत के पास मोहम्मद अजहरूद्दीन और अजय जडेजा का उदाहरण है। वे अब क्रिकेट में काम कर रहे हैं और कोई हंगामा नहीं है। अजहरुद्दीन एक क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं और जडेजा विश्व कप में अफगानिस्तान के बल्लेबाजी सलाहकार थे।