भारत में जी20 शिखर सम्मेलन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनाथ ने दिल्ली में द्विपक्षीय बैठक की। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के साथ शिखर सम्मेलन से इतर द्विपक्षीय बैठक की। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भी दिल्ली पहुंच गए हैं। उनका विमान शाम करीब 6.50 पर दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा। यहां से वे सीधे प्रधानमंत्री आवास जाएंगे और पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
выведение из запоя врачом наркологом выведение из запоя врачом наркологом .
Смешные картинки http://kartinkitop.ru .