केंद्र सरकार ने घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में प्रत्येक उपयोगकर्ता के लिए 200 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती का एलान कर दिया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के तहत 75 लाख नए गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। इसके लाभार्थियों को पहले से ही 200 रुपये की सब्सिडी मिल रही है, लेकिन रेट कम होने से उन्हें भी फायदा होगा। यानी ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के लाभार्थियों को अब कुल 400 रुपये प्रति सिलेंडर की बचत होगी। मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व अपने परिवार में खुशियां बढ़ाने का दिन होता है। गैस की कीमतों में कटौती होने से मेरे परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी और उनका जीवन और आसान होगा। मेरी हर बहन खुश रहे, स्वस्थ रहे, सुखी रहे, ईश्वर से यही कामना है। इसके अलावा एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कटौती पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा कि अब उज्जवला लाभार्थियों को रसोई गैस में 400 रुपये की सब्सिडी और अन्य सभी उपभोक्ताओं को रसोई गैस में 200 रुपये की छूट मिलेगी। सिलेंडर के दाम में कटौती पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकार पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की दो बैठकें हुईं और दाम कम कर दिए गए। ममता ने सोशल मीडिया एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, ‘अभी तक पिछले दो महीने में ‘इंडिया’ गठबंधन की सिर्फ दो बैठक हुई और आज हम देख रहे हैं कि एलपीजी गैस के दाम 200 रुपये कम कर दिए गए। ये है I.N.D.I.A. का दम!’ ममता पोस्ट को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी शेयर किया है।
PM मोदी बोले- परिवार की बहनों की सहूलियत बढ़ेगी; ममता का तंज- ‘इंडिया’ की दो बैठकों का दबाव
201
вывод из запоя ростов и область vyvod-iz-zapoya-rostov11.ru .
вывод из запоя стационар вывод из запоя стационар .
лучшие прогнозисты на спорт https://www.rejting-kapperov13.ru .