नई दिल्ली
Nse Nifty News: गुरुवार को भी शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव दिखा और दोपहर के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 500 अंक की गिरावट पर कारोबार कर रहा था। अमेरिका में महंगाई की दर 30 साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई है। इस वजह से आशंका जताई जा रही है कि दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में केंद्रीय बैंक समय से पहले ब्याज दरों में वृद्धि कर सकता है। इस तरह के डर की वजह से भारत जैसे उभरते देशों के शेयर बाजार में विदेशी फंड की आवक पर असर पड़ सकता है। इसके साथ ही अमेरिका जैसे देश में ब्याज दर बढ़ने पर विदेशी फंडों की बिकवाली बढ़ने की वजह से शेयर बाजार में उथल-पुथल मच सकती है। इन्हीं डर की वजह से उभरते देशों के शेयर बाजार में कमजोरी देखी जा रही है।
Sensex News: शेयर बाजार में क्यों आ रही है कमजोरी, इस सबसे बड़ी वजह के बारे में जानिए
550