#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

WHO वैज्ञानिक ने बताए ओमीक्रोन वायरस के तेजी से फैलने के 3 बड़े कारण

566

भारत सहित पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन ने कहर बरपा रखा है। देश में रोजाना नए मामलों की संख्या एक लाख पार कर गई है। बढ़ते मामलों को देखते हए तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन द्वारा ‘वेरिएंट ऑफ कंसर्न’ माना गया यह घातक वायरस पिछले साल नवंबर में पहली बार दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था। पिछले दो महीनों में यह वेरिएंट तेजी से दुनिया के सभी कोनों में फैल गया है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा साझा किए गए नए आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले सप्ताह में दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के लगभग 10 मिलियन नए मामले आए जिसमें ओमीक्रोन के सबसे अधिक मामले थे।

डब्ल्यूएचओ के कोविड-19 तकनीकी प्रमुख मारिया वैन करखोव ने हाल ही में इस वेरिएंट को लेकर एक बार फिर चिंता जाहिर की है। उन्होंने बताया है कि यह कितना घातक है और लोग इससे निपटने के लिए क्या कर सकते हैं।

ओमीक्रोन को हल्के में न लें- केरखोव कहा कि दुनियाभर में हम जितने मामले देख रहे हैं, वह वास्तव में आश्चर्यजनक है। बेशक इसमें अस्पताल में भर्ती होने के कम जोखिम हैं लेकिन बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी हैं, जिन्हें क्लिनिकल देखभाल की आवश्यकता है, जो अस्पताल में भर्ती हैं। जिन देशों में कोविड के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है, वहां पिछले साल दिसंबर के अंत से अस्पताल में भर्ती होने की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि ओमीक्रोन के कारण बढ़ने वाले मामलों की संख्या अस्पतालों पर दबाव डाल रही है।

WHO ने बताया तेजी से फैल रहा है ओमीक्रोन वायरस

पहला कारण, आसानी से प्रसारित होने वाला वायरस

करखोव ने कहा कि कई कारणों की वजह से ओमीक्रोन वायरस लोगों में बहुत आसानी से प्रसारित होता है। पहला कारण यह है कि वायरस में पाए जाने वाले म्यूटेशन इसे मानव कोशिकाओं का अधिक आसानी से पालन करने की अनुमति देते हैं।

दूसरा कारण, प्रतिरक्षा का कमजोर होना

उन्होंने बताया है कि ओमीक्रोन के तेजी से फैलने का दूसरा बड़ा कारण इम्यून एस्केप है। इसका मतलब यह है कि जो लोग कोरोना का टीका लगवा चुके हैं या पहले संक्रमित हो चुके हैं, ओमीक्रोन उन्हें भी अपनी चपेट में ले रहा है। यह देखा गया है कि दोनों खुराक लेने के बाद विकसित हुई प्रतिरक्षा एक समय बाद कमजोर पड़ने लगती है।

तीसरा कारण, वायरस का ऊपरी श्वसन पथ में रहना

मारिया वैन करखोव ने बताया कि ओमीक्रोन के इतनी आसानी से फैलने की एक वजह यह भी है कि यह वेरिंतडेल्टा और कोरोना के अन्य वेरिएंट के विपरीत ऊपरी श्वसन पथ में अपना घर बना रहा है। इस तरह यह वेरिएंट सबसे अलग है। बाकी वेरिएंट फेफड़ों और निचले श्वसन पथ में हमला करते हैं।

ओमीक्रोन के फैलने के अन्य कारण

केरखोव ने बताया है कि अध्ययनों से पता चला है कि डेल्टा संस्करण की तुलना में ओमीक्रोन से गंभीर बीमारी होने का जोखिम कम है। लेकिन इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए क्योंकि वायरस का प्रसार लोगों द्वारा अधिक मिलने-जुलने, मास्क नहीं पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन नहीं करने की वजह से भी फैल रहा है।

ओमीक्रोन की रोकथाम के उपाय

केरखोव ने कहा कि वायरस के जोखिम को कम करना बहुत जरूरी है ताकि हम उन मामलों की संख्या को कम कर सकें ताकि स्वास्थ्य प्रणाली के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों पर बोझ न पड़े। इसके लिए कुछ उपाय सरल हैं जिनमें टीकाकरण, सामाजिक दूरी का पालन करना, बड़ी सभाओं से बचना आदि शामिल हैं। लोगों को उन सभी उपायों का पालन करना चाहिए, जो उन्हें इससे सुरक्षित रख सकते हैं।