#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

YSRCP नेताओं ने सीएम नायडू के ‘पाप’ के लिए किया प्रायश्चित, बोले- भगवान को राजनीति में घसीटा

3

आंध्र प्रदेश में तिरुपति मंदिर के प्रसाद को लेकर जारी विवाद राजनीतिक रंग ले चुका है। सीएम चंद्रबाबू नायडू द्वारा पूर्व की वाईएसआरसीपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए गए। अब वाईएसआरसीपी ने भी सीएम चंद्रबाबू नायडू पर पलटवार किया है और आरोप लगाया है कि मंदिर का प्रसाद बनाने के लिए घी के जो सैंपल लिए गए थे, वो चंद्रबाबू नायडू की सरकार में ही लिए गए थे। इस तरह वाईएसआरसीपी ने लड्डू विवाद में टीडीपी सरकार को ही घेरने की कोशिश की। इसी के तहत वाईएसआरसीपी के नेता और कार्यकर्ता शनिवार को प्रदेशभर में ‘क्षमा’ अनुष्ठान कर रहे हैं, ताकि मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू द्वारा तिरुपति लड्डू (पवित्र मिठाई) की पवित्रता पर कथित रूप से आरोप लगाकर जो कथित ‘पाप’ किया गया है, उसका ‘प्रायश्चित’ किया जा सके।
पूर्व सीएम ने चंद्रबाबू नायडू पर लगाए आरोप
गौरतलब है कि सीएम चंद्रबाबू नायडू ने हाल ही में एनडीए विधायक दल की बैठक के दौरान आरोप लगाया था कि पूर्व की वाईएसआरसीपी सरकार ने श्री वेंकटेश्वर मंदिर को भी नहीं बख्शा और लड्डू प्रसाद बनाने के लिए घटिया सामग्री और पशुओं की चर्बी का इस्तेमाल किया। चंद्रबाबू नायडू के इन आरोपों ने बड़े विवाद को जन्म दिया और इससे करोड़ों हिंदुओं की भावनाएं आहत हुईं। आलोचकों के निशाने पर आई वाईएसआरसीपी के मुखिया और पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी ने आरोप लगाया कि सीएम चंद्रबाबू नायडू सरासर झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि कथित अपवित्रता बिल्कुल भी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि जांच के लिए भेजे गए घी के नमूने एनडीए सरकार के समय लिए गए थे।
वाईएसआरसीपी नेता कर रहे अनुष्ठान
जगन मोहन रेड्डी ने अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से चंद्रबाबू नायडू द्वारा आरोपों के माध्यम से किए गए कथित पाप के प्रायश्चित के लिए अनुष्ठान करने का आह्वान किया। शनिवार को वाईएसआरसीपी के वरिष्ठ नेता और तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष बी करुणाकर रेड्डी ने तिरुपति के तातय्या गुंटा में गंगम्मा मंदिर में प्रार्थना की। इसी तरह पूर्व सिंचाई मंत्री और वाईएसआरसीपी के नेता अंबाती रामबाबू ने गुंटूर स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में पूजा अर्चना की। एक स्थानीय समाचार चैनल से बात करते हुए, वाईएसआरसीपी नेता एम शर्मिला रेड्डी ने कहा, ‘नायडू ने भगवान को भी राजनीति में घसीटा और एक ऐसी घटना को लेकर बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया जो कभी हुई ही नहीं। मैं एक बात पूछ रही हूं। जब घी की खेप (कथित मिलावटी घी के टैंकर) आए, तब मुख्यमंत्री कौन था?’ नायडू के आरोपों का विरोध करते हुए, कई वाईएसआरसीपी समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने एलुरु जिले में भी विशेष पूजा (अनुष्ठान) आयोजित की।