21 जून यानी सोमवार को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर देश में कई कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व योग दिवस के मौके पर सोमवार की सुबह 6.30 बजे कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि ‘कल 21 जून को हम 7वां योग दिवस मनाएंगे। इस वर्ष का विषय ‘योग फॉर वेलनेस’ है, जो शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए योग का अभ्यास करने पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि वे कल सुबह करीब साढ़े छह बजे योग दिवस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।’
साल 2015 में पहली बार मनाया गया
11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस या विश्व योग दिवस के रूप में मनाए जाने की घोषणा की थी। इसके बाद 21 जून 2015 को विश्व में पहली बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था। उस साल इसमें करीब 36 हजार लोग शामिल हुए थे। इसके साथ ही लगभग 84 देशों के प्रतिनिधियों ने भी योग के आसन किये थे। योग को व्यायाम के सबसे प्रभावशाली प्रकारों में से एक माना गया है। योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मन और मस्तिष्क का संतुलन बनाए रखने में भी काफी मददगार होता है। योग से कई शारीरिक और मानसिक विकारों से निजात पाया जा सकता है। ऐसे में योग करना बेहद जरूरी है। इसके प्रति लोगों को जागरुक करने और महत्व को समझाने के लिए ही अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की शुरुआत हुई।
हर साल अलग थीम
कोरोना संक्रमण का असर लगभग सभी बड़े आयोजनों पर नजर आया है। इस महामारी के चलते पिछले साल की तरह इस साल भी ज्यादा से ज्यादा डिजिटल, वर्चुअल और इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों के जरिए ही कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हर साल अलग-अलग थीम रखी जाती है। कोरोना महामारी के चलते पिछले साल 2020 में इसकी थीम ‘सेहत के लिए योग – घर से योग’ रखी गई थी। वहीं इस साल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की थीम ‘स्वास्थ्य के लिए योग’ (योग फ़ॉर वेलनेस) है।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2021: इस साल थीम ‘योग फॉर वेलनेस’, PM मोदी कल करेंगे कार्यक्रम को संबोधित
653