फहीम अंसारी।
भिवंडी। जागतिक महिला दिन के अवसर पर कोन गांव पुलिस स्टेशन अंर्तगत महिला जिला परिषद सदस्य , महिला पंचायत समिति सदस्य के साथ आदिवासी पाडा के गरीब महिलाओं को पुलिस स्टेशन ठाणे में सम्मान के साथ बुलाकर उन्हें पुष्प गुच्छ देकर सत्कार किया गया.वही पर पुलिस स्टेशन में कार्यरत महिला सफाई कामगार , पुलिसकर्मियों को खाने के लिए डिब्बा पहुंचाने वाली महिलाएँ , बूट पॉलिश करने वाली महिलाएं, पुलिस स्टेशन परिसर में कॅटीन चलाने वाली महिलाएं को भी पुष्प गुच्छ देकर सत्कार किया इस अवसर पर लगभग 30 से 35 महिलाओं का सत्कार किया गया. इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किये.इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कोन गांव पुलिस स्टेशन ठाणे के पुलिस निरीक्षक साबले ( गुन्हे), सहायक पुलिस निरीक्षक सूर्यवंशी,
परिविक्षाधीन पुलिस उपनिरीक्षक श्रीमती ऋतूजा पाटील आदि महिला कर्मचारी उपस्थित थें इस प्रकार की जानकारी कोन गांव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रमेश काटकर ने दी हैं
промокод продамус https://prodamus-promokod1.ru .