भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने भारतीय टी20 टीम के नवनियुक्त कप्तान सूर्यकुमार यादव की जमकर सराहना की है। अक्षर ने कहा कि सूर्यकुमार की तारीफ करते हुए उन्हें गेंदबाजों का कप्तान बताया है। भारत ने श्रीलंका को पहले टी20 में हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली थी। दोनों टीमों के बीच रविवार को सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। अक्षर ने कहा कि सूर्यकुमार उन्हें अपनी रणनीति के अनुसार चलने की स्वतंत्रता प्रदान करते हैं। अक्षर ने इसके साथ ही कहा कि श्रीलंका के खिलाफ वर्तमान सीरीज में भारतीय टीम बल्लेबाजी में अधिकतम संयोजन आजमाने की कोशिश करेगी। अक्षर पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज में भी सूर्यकुमार की कप्तानी में खेले थे। भारत ने यह सीरीज 4-1 से जीती थी। अक्षर ने कहा, मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज में सूर्या भाई के साथ खेला था। मैं जानता था कि वह गेंदबाजों के कप्तान हैं। वह आपको अपनी रणनीति पर अमल करने की पूरी छूट देते हैं। जब भी आपकी गेंद पर शॉट लगता है तो वह आपके पास आकर कहते हैं कि यह अच्छी गेंद थी। वह आपको सलाह देते रहते हैं। एक खिलाड़ी के रूप में मेरे उनके साथ अच्छे संबंध हैं।
‘सूर्यकुमार हमेशा गेंदबाजों का हौसला बढ़ाते हैं’