#BREAKING LIVE :
मुंबई हिट-एंड-रन का आरोपी दोस्त के मोबाइल लोकेशन से पकड़ाया:एक्सीडेंट के बाद गर्लफ्रेंड के घर गया था; वहां से मां-बहनों ने रिजॉर्ट में छिपाया | गोवा के मनोहर पर्रिकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरी पहली फ्लाइट, परंपरागत रूप से हुआ स्वागत | ‘भेड़िया’ फिल्म एक हॉरर कॉमेडी फिल्म | शरद पवार ने महाराष्ट्र के गवर्नर पर साधा निशाना, कहा- उन्होंने पार कर दी हर हद | जन आरोग्यम फाऊंडेशन द्वारा पत्रकारो के सम्मान का कार्यक्रम प्रशंसनीय : रामदास आठवले | अनुराधा और जुबेर अंजलि अरोड़ा के समन्वय के तहत जहांगीर आर्ट गैलरी में प्रदर्शन करते हैं | सतयुगी संस्कार अपनाने से बनेगा स्वर्णिम संसार : बीके शिवानी दीदी | ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में आरती त्रिपाठी हुईं सम्मानित | पत्रकार को सम्मानित करने वाला गुजरात गौरव पुरस्कार दिनेश हॉल में आयोजित किया गया | *रजोरा एंटरटेनमेंट के साथ ईद मनाएं क्योंकि वे अजमेर की गली गाने के साथ मनोरंजन में अपनी शुरुआत करते हैं, जिसमें सारा खान और मृणाल जैन हैं |

‘अगर चेन्नई ने नहीं खरीदा तो यह टीम मेरे लिए बोली लगाए’, दीपक चाहर को अब इस फ्रेंचाइजी से उम्मीद

12
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर का मानना है कि उनकी पूर्व फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में उनके लिए बोली लगाएगी। चाहर काफी समय से सीएसके सेट-अप का हिस्सा रहे हैं, लेकिन वह पिछले दो सीजन से चोट से जूझते रहे हैं। इसी वजह से चाहर टीम इंडिया से भी बाहर चल रहे हैं। उन्हें 2022 सीजन के लिए भी सीएसके ने रिटेन नहीं किया था और वह मेगा निलामी में उतरे थे। तब फ्रेंचाइजी ने उन्हें खरीदने के लिए 14 करोड़ रुपये खर्च किए थे। हाल ही में एक बातचीत में, चाहर ने एक बार फिर टीम के लिए खेलने की इच्छा व्यक्त की और बताया कि पावरप्ले के ओवरों में विकेट लेने की उनकी आदत क्रिकेट के मौजूदा समय में किसी भी टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकती है। चाहर का मानना है कि उनका पिछला रिकॉर्ड सीएसके को एक बार फिर उनके लिए बोली लगाने के लिए मजबूर करेगा। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ‘पिछली मेगा नीलामी में भी उन्होंने मुझे रिटेन नहीं किया था। लेकिन वे मेरे लिए बोली में उतरे और मुझे वापस खरीद लिया। मुझे नहीं पता कि इस साल क्या होगा, लेकिन मुझे पता है कि मेरे कौशल को अब अधिक महत्व दिया जाएगा क्योंकि पावरप्ले में लगभग 90-100 रन बन रहे हैं और यही कारण है कि टीमें 200 से ज्यादा रन बना रही हैं। मैंने साबित कर दिया है कि पावरप्ले में रन सीमित करने में मैं कितना मूल्यवान हो सकता हूं।’
Released By CSK Ahead Of IPL 2025 Auction, Deepak Chahar wants Chennai Super Kings and Rajasthan Royals to buy
चाहर ने कहा कि अगर वह अपने करियर में फिर से सीएसके के लिए नहीं खेलते हैं, तो वह चाहेंगे कि राजस्थान रॉयल्स नीलामी में उनके लिए बोली लगाए। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि सीएसके की टीम फिर से मेरे लिए बोली लगाएगी। मैं एक बार फिर पीली जर्सी पहनना चाहूंगा और अगर सीएसके बोली नहीं लगाती हो तो फिर राजस्थान रॉयल्स मेरे लिए बोली लगाए।’ सीएसके ने नीलामी से पहले कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना और एमएस धोनी को रिटेन किया। सीएसके के पास एक राइट टू मैच (आरटीएम) कार्ड बचा है। वह किसी कैप्ड खिलाड़ी को ऑक्शन से शामिल कर सकते हैं। दीपक चाहर ने अब तक भारत के लिए 13 वनडे और 25 टी20 खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में 81 मैच खेले हैं। वनडे में उनके नाम 16 विकेट, टी20 में 31 विकेट और आईपीएल में 77 विकेट हैं। भारत के लिए टी20 में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी सात रन देकर छह विकेट है और वनडे में 27 रन देकर तीन विकेट है। आईपीएल में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 13 रन देकर चार विकेट है।