बॉलिवुड ऐक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) ने सोमवार को कहा कि उनके निर्देशन में बन रही फिल्म का नाम अब ‘रनवे 34‘ (Runway 34) होगा। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) अभिनय कर रहे हैं। पहले इस फिल्म का नाम ‘मेडे’ (MayDay) रखा गया था। अजय देवगन ने ट्विटर पर कई पोस्टर शेयर कर फिल्म का नया नाम बताया। वह खुद भी फिल्म में अभिनय कर रहे हैं।
अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मेडे अब रनवे 34 हो गई है। ये फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है जो मेरे लिए खास है। रनवे ईद के मौके पर 29 अप्रैल 2022 को रिलीज की जाएगी, जैसा वादा किया गया है।’
बताते चलें कि ये तीसरी फिल्म है जिसका निर्देशन अजय देवगन कर रहे हैं। इससे पहले वह साल 2018 में फिल्म ‘यू मी और हम’ तथा साल 2016 में फिल्म ‘शिवाय’ का भी निर्देशन कर चुके हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो अजय देवगन फिल्म ‘रनवे 34’ के अलावा ‘आरआरआर’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘मैदान’ और ‘थैंक गॉड’ में भी काम करते नजर आएंगे।