अनुराधा पौडवाल 80 और 90 के दशक में इंडस्ट्री की दिग्गज सिंगर्स में से एक रही हैं। उन्होंने 1973 में अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘अभिमान’ से सिंगिंग डेब्यू किया था। करियर में आगे बढ़ते हुए उन्होंने कई बेहतरीन गाने और भजन गाए और फैंस के दिल पर राज किया। अपनी गायकी से दिलों पर राज करने वाली अनुराधा अब जब पुराने गानों के रीमेक सुनती हैं तो उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आते। हाल ही में उन्होंने अरिजीत सिंह के ‘आज फिर तुम पे’ के रिक्रिएशन पर बात करते हुए कहा था कि वह इसे सुनकर रोना चाहती थीं। वहीं अब उन्होंने अपने इस बयान पर सफाई दी है। गायिका ने कहा कि उनकी वह टिप्पणी अरिजीत पर नहीं, बल्कि रिमिक्स के खिलाफ थी। जारी किए गए बयान में उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा रीमिक्स की तुलना में मूल गाने को प्राथमिकता दी है। बहुत से लोग ऐसा ही महसूस करते हैं। ‘आज फिर तुम पे’ के बारे में मेरी टिप्पणी रीमिक्स के बारे में थी, गायक के बारे में नहीं। रीमिक्स को मूल गीत के साथ न्याय करना चाहिए। 90 के दशक के कई गाने फिर से बनाए गए हैं, लेकिन वे मूल के साथ कोई न्याय नहीं करते हैं। हमने म्यूजिक कंपोजर्स को भी ट्रिब्यूट दिया है, लेकिन उन्हें शालीनता से किया गया है।” उन्होंने कहा, “मैं सम्मानित मीडिया से अनुरोध करूंगी कि वे बयानों को सनसनीखेज न बनाएं। क्या दुनिया में बात करने के लिए पर्याप्त नहीं है? यदि उन्हें ऐसा करना ही है तो उन्हें उस कारण के बारे में बोलने दें, जिसे हमने वंचितों को ध्वनि उपहार देने के लिए उठाया है। ‘आज फिर तुम पे’ के रीमिक्स पर अनुराधा पौडवाल ने कहा था, “ऐसा तब हुआ था जब किसी ने मुझे दयावान से ‘आज फिर तुम पे’ का यह रिमिक्स सुनने के लिए कहा था। उस व्यक्ति ने मुझे बताया कि यह एक सुपर-डुपर हिट ट्रैक है और उसने मुझे भेज दिया, जब मैंने सुना तो मेरी आंखों में आंसू आ गए। मैंने तुरंत यूट्यूब पर स्विच किया और फिल्म से अपना मूल गीत कई बार सुना, तब जाकर मेरे मन में शांति आई।
अनुराधा पौडवाल ने अरिजीत सिंह के रीमेक सॉन्ग पर दिए अपने बयान पर पेश की सफाई, कही यह बड़ी बात
124