वैसे तो बाढ़ को लेकर संबंधित विभाग पहले ही लोगों को अलर्ट करता है लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) के आने के बाद यह काम काफी आसान और सटीक हो गया है। अब गूगल ने अपने एआई आधारित बाढ़ का पूर्वानुमान फीचर 100 देशों में लॉन्च कर दिया है। गूगल का यह फीचर अब 100 देशों को कवर करेगा और लगभग 700 मिलियन लोगों को नदी की बाढ़ के पूर्वानुमान की जानकारी देगा। इसके साथ ही कंपनी शोधकर्ताओं और पार्टनर को अपने डेटासेट्स भी उपलब्ध करवा रही है ताकि वे इसे बेहतर तरीके से समझ सकें और इसके पूर्वानुमान के लाभ उठा सकें। गूगल ने एक नया एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (API) भी तैयार किया है, जिससे डेटा को सुचारू रूप से एक्सेस किया जा सके। इस API के जरिए यूजर्स कंपनी के जल विज्ञान पूर्वानुमान और संभावित बाढ़ की स्थिति को शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ उन क्षेत्रों में भी एक्सेस कर सकेंगे, जहां स्थानीय डेटा सीमित है। गूगल के पार्टनर और शोधकर्ता अब इस AI-आधारित मॉडल का एक्सेस लेने के लिए वेटिंग लिस्ट में शामिल हो सकते हैं, क्योंकि फिलहाल एपीआई को रिलीज नहीं किया गया है। गूगल की बाढ़ पूर्वानुमान सिस्टम के फ्लड हब में अब एक नया डेटा लेयर जोड़ा गया है, जिसमें “वर्चुअल गेज” का इस्तेमाल करते हुए 2,50,000 पूर्वानुमान बिंदु शामिल हैं। वर्चुअल गेज गूगल की एक सिमुलेशन-आधारित भविष्यवाणी सिस्टम है जो विभिन्न भूवैज्ञानिक और वायुमंडलीय कारकों का इस्तेमाल करके नदी में बाढ़ की संभावना का आंकलन करती है।
अब 100 देशों को पहले ही मिल जाएगी बाढ़ की चेतावनी, गूगल का एआई टूल हुआ लॉन्च
5