हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी मुंबई मेट्रो में सफर करती नजर आईं। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। अभिनेत्री ने मेट्रो में यात्रा का अनुभव शानदार बताया। इस बीच उनका एक और वीडियो सामने आया है। इसमें पैपराजी एक्ट्रेस से मेट्रो में सफर करने के बारे में पूछते नजर आ रहे हैं। इसके बाद हेमा मालिनी ने अन्य स्टार्स को भी मेट्रो में चलने की सलाह दी है। हेमा मालिनी हाल ही में एयरपोर्ट पर नजर आईं। येलो कलर के प्लाजो सूट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लगीं। इस दौरान उन्होंने खुशी-खुशी पैपराजी से मुलाकात की। पैपराजी ने जब उनसे कहा, ‘कल का आपका वीडियो अच्छा था, मेट्रो का।’ इस पर हेमा मालिनी ने पैपराजी से पूछा, ‘आप लोग गए हैं मेट्रो में?’ पैपराजी ने कहा, ‘हां गए।’ एक्ट्रेस बोलती नजर आईं, ‘मुझे भी लगा कि मुंबई का नागरिक होने के नाते हम भी मेट्रो में यात्रा कर सकते हैं।’ इसके बाद हेमा मालिनी कहती नजर आईं कि, ‘और भी कलाकारों को मेट्रो का यूज करना चाहिए, जाम को कम करने के लिए। मुझे मेट्रो का सफर पसंद आया।’ हेमा मालिनी के इस पोस्ट पर यूजर्स उनकी काफी तारीफ करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘वाकई एक शानदार शख्सियत।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘नेताओं को भी इस तरह चलना चाहिए, जिससे पता चले कि आम लोग किन परेशानियों से गुजरते हैं।’ बता दें कि अभिनेत्री ने कल मेट्रो का सफर करने के बाद कहा था, ‘मैं कार चलाकर दहिसर दो घंटे में पहुंचती हूं। इसलिए मैंने शाम को तय किया कि मैं मेट्रो ट्राई करती हूं। और हे भगवान। क्या मजेदार सफर था। इसके कंस्ट्रक्शन के दौरान हम मुश्किल समय से गुजरे लेकिन अब ये फायदेमंद है। साफसुथरी।’
अब अन्य सितारों को भी मेट्रो की सवारी करने की सलाह देती नजर आईं हेमा मालिनी, वीडियो वायरल
152