तमिलनाडु की होटल चेन अन्नपूर्णा ने अपने मालिक डी श्रीनिवासन द्वारा वित्त मंत्री से माफी मांगने और उससे उपजे विवाद पर बयान जारी किया है। होटल चेन ने बयान जारी कर बात को अब खत्म करने की अपील की है। बयान में कहा गया है कि ‘श्रीनिवासन ने वित्त मंत्री से निजी मुलाकात गलतफहमी को दूर करने के उद्देश्य से की थी, लेकिन इसका वीडियो अनजाने में सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया, जिससे काफी गलतफहमी और असमंजस की स्थिति पैदा हो गई।’
बयान में कहा- बेकार की चर्चाओं पर विराम लगाएं
अन्नपूर्णा होटल ने बयान में कहा है कि ‘जिस व्यक्ति ने अनजाने में वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, उसके खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है। अब बेकार की चर्चाओं और राजनीतिक बयानबाजी पर विराम लगे और लोग अब इस मुद्दे को खत्म कर आगे बढ़ें।’ डी.श्रीनिवासन का वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से माफी मांगने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया था। यह वीडियो तमिलनाडु भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा साझा किया था, जिस पर खूब विवाद हुआ और इसे होटल मालिक का अपमान बताया गया। इस विवाद पर तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष अन्नामलाई ने माफी भी मांगी थी। वहीं सीएम एमके स्टालिन ने भी इस घटना को शर्मनाक करार दिया था और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की आलोचना की थी। दरअसल बीते दिनों केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कोयंबटूर के दौरे पर गईं थी। उस दौरान एक कार्यक्रम में मशहूर रेस्तरां चेन श्री अन्नपूर्णा रेस्तरां के मालिक श्रीनिवासन ने जीएसटी की जटिलता की शिकायत वित्त मंत्री से की। व्यवसायी ने कहा कि मिठाई पर जीएसटी 5 प्रतिशत है, जबकि नमकीन पर 12 प्रतिशत। क्रीम से भरे बन पर जीएसटी 18 प्रतिशत है, जबकि बन पर कोई जीएसटी नहीं है। ग्राहक अक्सर इसकी शिकायत करते हैं और कहते हैं कि हमें सिर्फ बन दे दीजिए, हम खुद उसमें क्रीम लगा लेंगे। श्रीनिवासन की बातें सुनकर कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग हंस पड़े। इस दौरान वित्त मंत्री भी मुस्कुराती नजर आईं और उन्होंने इस पर विचार करने का आश्वासन दिया। इसके बाद श्रीनिवासन ने वित्त मंत्री से निजी मुलाकात की, जिसमें श्रीनिवासन ने वित्त मंत्री से माफी मांगी और दावा किया कि वह किसी पार्टी से नहीं जुड़े हुए हैं और उन्होंने जो बात कही, वह राजनीति से प्रेरित नहीं है। विवाद तब हुआ, जब श्रीनिवासन की माफी का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर दिया गया। इसे लेकर विपक्षी पार्टियों ने भाजपा को घेरने की कोशिश की।
‘अब बात को खत्म करिए’, अन्नपूर्णा होटल ने मालिक के वित्त मंत्री से माफी मांगने पर जारी किया बयान
27